कर्नाटक लोक सेवा आयोग में 401 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

KPSC job recruitment 2017 :कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने कमिश्नर, ऑफिसर, तहसीलदार एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें,आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं –

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री + कन्नड़ भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 401 पद
ये भी पढ़े: अपने बच्चों को जरूर सिखाएं, ये 8 अच्छी आदतें और सवारें अपने बच्चों की जिंदगी
रिक्त पदों का नाम –
1. कमिश्नर (Commissioner)
2. सुपरिन्टेन्डेन्ट (Superintendent)
3. ऑफिसर (Officer)
4. डायरेक्टर (Director)
5. तहसीलदार एवं अन्य विभिन्न पद (Tahsildar & Other Various Posts)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 27-06-2017
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 28-06-2017
प्रारंभिक रिटेन टेस्ट की तिथि – 20-08-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 12-06-2017 के अनुसार 21-35 (General) / 38 (IIA/IIB/IIIA/IIIB) / 40 (SC/ST/Cat-I) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://kpsc.kar.nic.in/GP%20PRELIMS%202017.pdf





