संगीत में दिखाना है जलवा तो पहनें इस तरह के आउटफिट
घर में शादी पक्की होने के बाद से सभी घरवाले, दोस्त और रिश्तेदार इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। शादी के दिन के अलावा हल्दी, मेहंदी और संगीत के लिए भी लोगों को काफी तैयारी करनी पड़ती है। आजकल तो संगीत का कार्यक्रम काफी धूमधाम से होता है, इसमें सभी की डांस परफॉर्मेंस भी होती है। संगीत के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित लड़कियां होती हैं। इसके लिए वो खूब खूबसूरत से आउटफिट का चयन करती हैं।
संगीत के लिए आउटफिट का चयन करना काफी कठिन है, क्योंकि इसके लिए ऐसा आउटफिट चुनना पड़ता है जिसे पहनकर आपको डांस करने में परेशानी न हो। ऐसे में यदि आपके घर में भी शादी है तो संगीत के लिए हम आपको कुछ ट्रेंडी आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिसे पहनकर आपका लुक भी प्यारा दिखेगा।
स्कर्ट-कुर्ती
स्कर्ट और कुर्ती पहनने में काफी रिच लुक देती है। इसके साथ यदि आप हैवी दुपट्टा कैरी करेंगी तो आपके लुक में चार चांद लगना तय है। ऐसे में आप चाहें तो संगीत के कार्यक्रम में घेर वाली स्कर्ट और उसके साथ कुर्ती पहनें। ऐसे आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला ही रखें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।
टॉप-लहंगा
इस लुक में आप अपने लहंगे को अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लहंगा भी रियूज हो जाएगा, और आपका लुक भी अच्छा दिखेगा। इसके लिए सबसे पहले लहंगे के साथ सिंपल की टॉप पहनें। अपने लुक को अलग दिखाने के लिए इसके साथ अलग से एक्सेसीरिज अवश्य पहने, ताकि सिंपल ब्लाउज भी खूबसूरत दिखे।
अनारकली गाउन
संगीत में यदि आप डांस करना चाहती हैं तो इस तरह का अनारकली गाउन पहनें। अनारकली गाउन पहनने में काफी आरामदायक होता है और इसके साथ दुपट्टा नहीं होता। जिस वजह से आपको डांस करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
शॉर्ट अनारकली
यदि आप कुछ हैवी पहनने का नहीं सोच रही हैं तो शॉर्ट अनारकली कुर्ते के साथ सलवार पहनें। इसके साथ दुपट्टे को पीछे से लेकर आगे दोनों साइड कलाई में अटैच करें। ऐसे लुक के साथ अपने बालों को कर्ल अवश्य करें, ताकि लुक प्यारा दिखे।
शरारा-कुर्ती
हल्के कपड़ों में आजकल शरारा सूट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा कैरी कर सकती हैं। ऐसा लुक काफी हल्का होता है, ऐसे में आपको डांस में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इंडो वेस्टर्न लुक
यदि आप एथनिक नहीं पहनना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट का चयन करें। इस तरह के आउटफिट में आपको शरारा के साथ मैचिंग का ब्लेजर कैरी करना है। ध्यान रखें कि संगीत में आप इसके साथ हैवी कुंदन ज्वेलरी पहनें। ये आपको लुक अच्छा दिखाने में मदद करेगी