उत्तराखंड: किच्छा चीनी मिल में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की शिरकत
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा की चीनी मिल में मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। जहां अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम में गन्ना मंत्री बहुगुणा ने बाजपुर, किच्छा,नादेही,जसपुर चीनी मिल के मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते बुधवार को किच्छा चीनी मिल में आयोजित नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। जहां गन्ना मंत्री ने मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए। वहीं, प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सितारगंज चीनी मिल को चालू करके प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक मील का पत्थर रखा है। उत्तराखंड में किसानों को गन्ना बकाया भुगतान के रूप में वितरित किया गया। बहुगुणा ने कहा कि किच्छा चीनी मिल में किसी भी प्रकार की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल किसानों की है तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीजनल कर्मचारियों के बारे में भी हमारी सरकार काम कर रही है।
बता दें कि किच्छा चीनी मिल में आयोजित नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में हरवीर सिंह बाजपुर अधिशासी निदेशक,त्रिलोक सिंह मार्तोलिया अधिशासी निदेशक,चंद्रशेखर इमलाल चीनी मिल प्रबंधक नादेही जसपुर,उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी किच्छा उपस्थित रहे ।