सर्दी में भी स्मूद और शाइनी दिखेंगे बाल, अंडे से बना कंडीशनर बालों को देगा जरूरी पोषण!
सर्दियों में जहां हमारी त्वचा रूखी और बेजान हाे जाती हैं, वहीं बालों को लेकर भी कई समस्याएं होने लगती हैं। बालों में फ्रीजीनेस और डैंड्रफ की समस्या तो आम है। सर्दियाें में लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के महंगे दामों में प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। फिर भी कोई खास फर्क नहीं देखने को मिलता है। दरअसल, बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए अच्छे हेयर कंडीशनर (Hair Care Tips) का होना बहुत जरूरी होता है।
हालांकि, बाजार में मिलने वाले ये हेयर कंडीशनर्स काफी महंगे होते हैं और उनमें कई केमिकल्स भी होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप ठंड में अपने बालों की देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू उपाय खोज रही हैं तो अंडे की जर्दी से बना हेयर कंडीशनर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको अंडे की जर्दी से बनने वाले हेयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाना भी बेहद आसान है। ये सस्ते में बनकर तैयार भी हो जाएगा।
अंडे से हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री
एक अंडे की जर्दी
1 tsp दही (ऑप्शनल)
1 tsp नारियल या जैतून का तेल
1 tsp शहद
हेयर कंडीशनर बनाने और लगाने की विधि
हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले अंडे की जर्दी को एक बाउल में निकाल लें।
इसके बाद अंडे की जर्दी में नारियल या जैतून का तेल, शहद और दही मिलाएं। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जिससे एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।
हेयर कंडीशनर तैयार है। अब इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगा लें।
कम से कम आधे घंटे तक इसे बालों में लगे रहने दें। इससे यह बालों की सतह तक पहुंच जाएगा।
इसके बाद बालों को किसी शैंपू और सादे पानी से धो लें।
इसको लगाने से आपके बाल स्मूद और शाइनी बनेंगे।
बालों में अंडे से बना कंडीशनर लगाने के फायदे
बालों को मजबूत बनाए।
स्कैल्प की करे देखभाल।
बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करे।
प्राकृतिक रूप से बालों में लाए चमक।
हेयर कंडीशनर लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आपको अंडे की स्मेल पसंद नहीं है तो इसमें कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल मिला लें। इससके अंडे की दुर्गंध दूर हाेती है।
ध्यान रहे कि ये कंडीशनर लगाने के बाद बालों को हमेशा ठंडे या सादे पानी से ही धाेएं।
आप हफ्ते में एक ही बार इस कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है अंडा ?
अंडे की जर्दी में प्रोटीन, बायोटिन, फॉलेट और विटामिन ए, डी, ई, और के भरपूर मात्रा में पाई जाती है। ये बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करती है। इसके साथ ही, ये बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं। जिससे ड्राईनेस की समस्या दूर होती है।