समुद्र किनारे टहल रहे थे लोग, अचानक रेत में दिखी लाल-लाल चीज

ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट बेहद खूबसूरत माने जाते हैं. इसमें पर्थ सिटी का कूगी बीच (Coogee Beach, Pearth) भी बेहद खास है. स्थानीय लोग रोजाना सुबह और शाम को इस बीच पर टहलने जाते हैं. समुद्र का पानी जब किनारों तक आता है, तो एक अद्भुत दृश्य दिखलाई देता है. लेकिन हर दिन ऐसा ही खूबसूरत हो, ये भी जरुरी नहीं. हाल ही में इस बीच पर ऐसा ही कुछ हुआ, जिसे देखते ही वहां टहलने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया और चीख-पुकार मच गई. दरअसल, टहल रहे लोगों को रेत के नीचे एक लाल-लाल चीज दिखाई दी, जो बिल्कुल एलियन की तरह लग रहा था. बेखौफ होकर टहल रहे लोग डर से चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने उसकी तस्वीरें भी कैद कर ली. लोग हैरान थे कि आखिर ये जीव कौन सा है, क्योंकि इसका आधा शरीर शार्क की तरह, तो आधा रे के जैसा था.

ऑस्ट्रेलिया के कूगी बीच पर बीते सप्ताह एलियन जैसा ये दुर्लभ नजर आया. सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय लोग इस अजीब दृश्य को देखकर चौंक गए. समुद्र तट पर बहकर आने से कुछ देर पहले इसकी मौत हुई होगी, जिससे बहकर ये किनारे पर आ गया. लहरों की वजह से रेत में इसके शरीर के कुछ हिस्से समा गए थे. पहली बार देखने वाले डर गए और सोचने लगे कि आखिर ये कौन सी बला है. लेकिन बाद में कुछ लोगों ने इसे एलियन करार दे दिया. फेसबुक पर भी इसकी तस्वीरें शेयर हुईं, जिसे देखने के बाद एक्सपर्ट्स ने अपनी बात रखी. याहू न्यूज ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई समुद्री संरक्षण सोसायटी के लियो गुइडा (Leo Guida, Australian Marine Conservation Society) ने इस अजीबोगरीब जानवर के बारे में बताया कि इस प्रजाति की पहचान बॉटलनोज वेजफिश या व्हाइट-स्पॉटेड गिटारफिश के रूप में की गई है.

उन्होंने आगे कहा कि इस मछली के बारे में ज़्यादा जानकारी न होने का कारण शायद यह है कि यह अत्यधिक संकटग्रस्त है. इनकी संख्या कम है, लेकिन ये मछलियां ऑस्ट्रेलिया के समुद्री जल में ही पनपती हैं. ऑस्ट्रेलिया इस प्रजाति के जीवों के लिए वैश्विक ‘जीवनरक्षक’ है. ऑस्ट्रेलियाई जलक्षेत्र में तो वे खतरे में नहीं हैं, लेकिन दक्षिण पूर्व एशिया सहित विश्व स्तर पर वे गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं. इनके अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. तस्वीरों में मछली पूरी तरह से लाल दिख रही थी, जिसे देखकर कई लोग चौंक गए. कुछ लोगों को लगा कि यह खून जैसी है, तो कुछ लोग लाल दिखने की वजह से इसकी तुलना एलियंस से कर रहे थे. लेकिन वैज्ञानिकों ने वास्तव में खुलासा किया कि लाल रंग चोट लगने के कारण था. हालांकि, यह जानवर शार्क और रे जैसा दिखता है, लेकिन वास्तव में यह दोनों में से कोई नहीं है.

बता दें कि बॉटलनोज वेजफिश राइनिडे परिवार का हिस्सा हैं, जो इलास्मोब्रांच नामक कार्टिलाजिनस मछली के समूह से संबंधित हैं. इस समूह में शार्क और रे दोनों शामिल हैं. इसकी वजह से इनकी शारीरिक संरचना भी मछली और रे से मिलती-जुलती होती है. हालांकि, धीरे-धीरे इनके रहने की परिस्थितियां बदल रही हैं, जिसकी वजह से ये अत्यधिक संकटग्रस्त हैं. आमतौर पर ये बहुत कम ही आंखों के सामने नजर आती हैं, जिसकी वजह से लोग इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. सोशल मीडिया पर जब इस जीव की तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोग हैरान हो गए और डर भी गए. लेकिन एक्सपर्ट ने इस जीव के बारे में सटिक जानकारी दे दी.

Back to top button