बेटे के दोस्त पर आया ‘आंटी’ का दिल, दुनिया-समाज की परवाह छोड़ी, झट से कर ली शादी!

रिश्ते कब और कहां पनप जाएं, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है. खासतौर पर हम इंसानों के रिश्तों की बात करें तो आपको ऐसे-ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. मसलन किसी लड़की को अपने से दोगुनी या तिगुनी उम्र के शख्स से प्यार हो जाता है तो कई बार कोई महिला खुद से बेहद छोटे लड़के के प्यार में पड़ जाती है.

कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसे अपने बेटे के ही दोस्त से प्यार हो गया. आपने शायद ही आज तक किसी मां को अपने बेटे के दोस्त के प्यार में पड़ते देखा होगा. एमी नाम की महिला के साथ ऐसा ही हुआ और उसने बेटे के दोस्त को उसका सौतेला पिता बना दिया. ये कहाी बेहद अजीबोगरीब है.

13 साल की उम्र से आता-जाता था घर
एमी का बेटा जब 13 साल का था, तब से ही उसका दोस्त घर पर आता-जाता रहता था. ब्रायस का कहना है कि 18 की उम्र से पहले से ही उसे आंटी अच्छी लगने लगी थी. हालांकि 18 साल की उम्र तक उसने एमी से कुछ नहीं कहा क्योंकि वो जानता था कि ये उसकी वैधानिक उम्र नहीं है. 18वें जन्मदिन के बाद ही उसने अपनी फीलिंग एमी को बता दी, इस पर एमी ने उसे रिजेक्ट कर दिया. उसका कहना था कि वो उसे बच्चे के तौर पर ही देखती थी और वो उनके लिए बहुत छोटा था.

आखिरकार मान ही गईं ‘आंटी’
ब्रायस पर इसका कोई असर नहीं हुआ और आखिरकार एमी को भी उससे प्यार हो ही गया. लड़के ने अपने दोस्त को भी बताया कि उसे उसकी मां पसंद हैं. उनकी पहली डेट पर भी एमी का बेटा उनके साथ ही गया. उन्होंने दो साल बाद ही शादी कर ली और अब एमी, उनका बेटा आयदिन और ब्रायस साथ में ही रहते हैं. वो बात अलग है कि समाज को उनका ये सेटअप पसंद नहीं आता है लेकिन उनका कहना है कि कपल के तौर पर वो खुश हैं, जबकि बेटे को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है.

Back to top button