मुफ्त की कॉफी बेचने लगा रेस्टोरेंट, पर रख दी ऐसी शर्त
आजकल बड़े-बड़े कैफे और रेस्टोरेंट में जो कॉफी बिकती है, वो इतनी महंगी होती है कि आदमी को मोटी रकम उसके लिए अदा करनी पड़ती है. लोगों को कॉफी पीना इतना पसंद होता है कि वो मोटी रकम देने को तैयार भी हो जाते हैं. पर हाल ही में एक रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को मुफ्त की कॉफी (Customers dancing coffee shop) देने का फैसला किया. पर उन्होंने एक ऐसी शर्त रख दी, जिसके बाद रेस्टोरेंट के अंदर घुसते ही ग्राहक नाचने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @TansuYegen पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक अमेरिकी रेस्टोरेंट का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो में कई लोग एक रोस्टोरेंट (Customers dance for free coffee viral video) में प्रवेश कर रहे हैं और वहां पर नाचने लग रहे हैं. वो लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, एक दूसरे को देखकर जोर-जोर से हंस भी रहे हैं. ग्राहक घुसते ही डांस करने लग रहे हैं.
लोग कॉफी शॉप में करने लगे डांस
वीडियो में एक कपल तो कॉफी लेने के लिए खड़ा है, मगर उन्हें कॉफी नहीं सर्व की जा रही है. जब वो डांस करने लगते हैं, उसके बाद उन्हें कॉफी दी जाती है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर कॉफी शॉप ने क्या शर्त रखी है. दरअसल, इस कॉफी शॉप ने शर्त रखी कि अगर किसी को मुफ्त में कॉफी चाहिए तो उसे पहले डांस करना होगा. ऐसा उन्होंने लोगों के बीच सकारात्मक भाव बनाने के लिए किया और लोगों के लिए हल्का माहौल बनाया.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये ट्रेंड बन जाना चाहिए, इस तरह लोग खुशियां बांट सकते हैं. एक ने कहा कि ये अबतक का सबसे क्यूट वीडियो है. एक ने कहा कि ये अब तक का सबसे अच्छा वीडियो है जो हमने देखा है. एक ने कहा कि सकारात्मक वाइब फैलाने के लिए ये अच्छी बात है. एक ने कहा कि मुफ्त की कॉफी के लिए लोग ऐसा भी कर रहे हैं, इससे अच्छा घर में कॉफी बनाकर पी लिए होते!