सहेली या बहन की शादी में बिखेरना है जलवा तो इन पांच आउटफिट का करें चयन!

जिस तरह से शादी का दिन दुल्हन के लिए खास होता है, ठीक उसी तरह से ये दिन दुल्हन की सहेलियों और बहनों के लिए भी बेहद अहम होता है। इसके लिए हर लड़की महीनों-महीनों पहले से ही अपने लिए आउटफिट का चयन करती है। आउटफिट से लेकर वो चाहती हैं कि उनकी ज्वेलरी और मेकअप भी सबसे अलग और हटकर दिखे। इस दिन दुल्हन की सहेलियां और बहनें ब्राइड्समेड का किरदार निभाती है।

ऐसे में यदि आप के घर में भी लड़की की शादी है और आप खूबसूरत ब्राइड्समेड बनकर जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो हम आपको उसके लिए कुछ आउटफिट दिखाने जा रहे हैं। इस तरह के ट्रेंडी आउटफिट कैरी करके आप शादी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। 

हैवी वर्क गाउन

इस तरह का हैवी वर्क वाला गाउन आप तो शादी विवाह में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आपको न को ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी करनी पड़ेगी और न ही इसके साथ आपको ज्यादा डार्क मेकअप करना पड़ेगा। ऐसे लुक के साथ आप चाहें तो बालों को कर्ल कर सकती हैं। 

ग्लैमरस लहंगा 

वैसे तो अक्सर ब्राइड्समेड हमेशा लहंगा ही पहनती हैं, लेकिन आप चाहें तो ग्लैमरस दिखने के लिए अपने लहंगे में थोड़ा ट्विस्ट ला सकती हैं। इसके लिए ब्लाउज को थोड़ा अलग स्टाइल में तैयार कराएं। आप इसे डीपनेक या फिर लेटेस्ट डिजाइन का बनवा सकती हैं। 

प्लाजो-क्रॉप टॉप और श्रग

यदि आप कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश सा पहनने का सोच रही हैं तो ये आउटफिट आपके लिए बेहतर विकल्प है। प्लाजो और क्रॉप टॉप के साथ आपका श्रग लंबा होना चाहिए, ताकि आपका लुक रॉयल दिखे। इसके साथ बालों में मेसी बन बनाएं।

साड़ी स्टाइल ड्रेस

ये ड्रेस देखने में तो साड़ी जैसा लग रही है लेकिन ये साड़ी नहीं है। इस तरह की साड़ी स्टाइल ड्रेस के साथ कमर में कमरबंध जरूर बांधें। इसके साथ आप गले में हल्का सा नेकपीस कैरी कर सकती हैं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। 

लहंगा साड़ी 

यदि आप लहंगा और साड़ी दोनों में से क्या पहनें, इस बात को लेकर संशय में हैं तो लहंगा साड़ी एक अच्छा विकल्प है। लहंगा-साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। इसके साथ अपने बालों को खुला करके स्ट्रेट कर दें, ताकि आपके खुले बाल आपको परेशान न करें। 

Back to top button