कैश कांड के बीच महाराष्ट्र में पकड़ी गई नकदी

महाराष्ट्र में कैश कांड के बाद सियासी हंगामा मचा है। इस बीच नासिक के एक होटल से 1.98 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जलज शर्मा ने कहा, ” 1.98 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। व्यय पर्यवेक्षक और टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।” बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को नवी मुंबई के नेरुल के सेक्टर 16 में स्थित एक मकान से लगभग ढाई करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

नकदी के साथ दस्तावेज रखना जरूरी

चुनाव आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक नकदी होने पर व्यक्ति को वैध दस्तावेज रखना जरूरी होता है। अगर रकम 50 हजार से अधिक है और कोई वैध दस्तावेज नहीं है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करता है।

20 नवंबर को सभी सीटों पर मतदान

सोमवार की शाम ही महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थम चुका है। 20 नवंबर यानी बुधवार को प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होगा। मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच है।

कौन-किस गठबंधन का हिस्सा?

महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) शामिल हैं। महायुति में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं।

कैसा रहा पिछले चुनाव का हाल?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने 105 सीट, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2014 में भाजपा ने 122, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटों पर कब्जा जमाया था।

Back to top button