जम्मू बस स्टैंड पर हुआ जमकर हंगामा

बस स्टैंड में टैंपों स्टैंड को लेकर जारी विवाद में कई बातें सामने आई हैं। स्टैंड के नाम पर कुछ लोग कथित तौर पर 1000 से 1500 रुपए तक कमीशन ले रहे हैं। वहीं दूसरे गुट का आरोप है कि वह गत 10 वर्षों से काम कर रहे हैं। एक नया संगठन अपने वाहन लगा लेता है और उन्हें धमकियां देता है। मंगलवार को मैक्सी कैब टैक्सी यूनियन और टैंपों ट्रैवलर ऑनर एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ बन गया।

इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए। उनका कहना था कि पी.एच.ई. कार्यालय से के.सी. चौक तक वाहन लगाने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी वाहनों को शिफ्ट करना चाहिए ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े। मैक्सी कैब टैक्सी यूनियन के अनुसार वह गत 10 वर्षों से वहां अपनी व अन्य चालकों की रोजी रोटी कमाने के प्रबंध कर रहे हैं। परन्तु दूसरा पक्ष टैंपों ट्रवलर ऑनर यूनियन यहां कथित तौर पर जबरन घुस कर उनके काम में बाधा डाल रहे हैं। वहीं स्थिति खराब होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।

Back to top button