कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का सपना अगले साल हो जाएगा पूरा

नए साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल दौड़ने का सपना पूरा होने की उम्मीद बंधी है। जनवरी 2025 में किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को रियासी जिले में चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल और स्टेशनों का निरीक्षण किया।

ग्रा में बने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रवनीत सिंह बिटटू ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पर बचे हुए काम को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। जनवरी में कभी भी प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं। अंजी पुल के निरीक्षण के दौरान कहा, यह केबल पुल दुनिया का अजूबा है। पुल को बनाने के लिए इंजीनियरों ने बेहतरीन काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी घाटी और यहां के लोगों की तरक्की के लिए सोचते हैं। उनकी सोच के मुताबिक ही यह परियोजना अंतिम पड़ाव पर है।

परियोजना पर कुल 42,900 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। पूरी दुनिया की नजरें इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर है। घाटी में रेल दौड़ते ही भारत पूरी दुनिया में नया अयाम स्थापित करेगा। न केवल पर्यटकों बल्कि व्यापार में भी यह ट्रेन बड़ा बदलाव लेकर लाएगी।

हर मौसम में पर्यटक पहुंच सकेंगे घाटी

मंत्री ने कहा, हर मौसम में सामान और पर्यटक घाटी तक पहुंच पाएंगे। जम्मू में जल्द ही रेलवे डिवीजन बनेगा। इससे जम्मू संभाग में व्यापार और पर्यटन वृद्धि होगी।

Back to top button