सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के तीन किलोमीटर के दायरे के अंदर लागू होगा इको सेंसेटिव जोन
इको सेंसेटिव जोन लागू होने के बाद सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के इर्द-गिर्द 3 किलोमीटर के दायरे के अंदर हाई राइज बिल्डिंग और नए निर्माण पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसका सीधा असर सुखना के इर्द-गिर्द के क्षेत्र नयागांव, कांसल और न्यू चंडीगढ़ के कुछ हिस्से में पड़ेगा।
पंजाब सरकार ने सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के 3 किलोमीटर के दायरे के अंदर इको सेंसेटिव जोन लागू करने का फैसला लिया है। इको सेंसेटिव जोन लागू होने के बाद सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के इर्द-गिर्द 3 किलोमीटर के दायरे के अंदर हाई राइज बिल्डिंग और नए निर्माण पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसका सीधा असर सुखना के इर्द-गिर्द के क्षेत्र नयागांव, कांसल और न्यू चंडीगढ़ के कुछ हिस्से में पड़ेगा। इको सेंसेटिव जोन लागू होने से डेढ़ से दो लाख लोग प्रभावित होंगे।
पंजाब भाजपा के मीडिया प्रभारी विनीत जोशी ने बताया कि पंजाब सरकार जानबूझकर इको सेंसेटिव जोन का दायरा बढ़ाकर नयागांव, कांसल और न्यू चंडीगढ़ के कुछ हिस्से में निर्माण कार्य को बंद करवाने की मंशा से यह कदम उठा रही है।