जम्मू में आईओटी और रोबोटिक्स स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और रोबोटिक्स के लिए अत्याधुनिक उद्यमिता केंद्र बनेगा। इससे आईओटी और रोबोटिक्स के क्षेत्र में स्टार्टअप, इनोवेटर्स और उद्यमियों को एक मंच मिलेगा। इससे उन्हें अत्याधुनिक समाधानों का निर्माण, विकास और व्यावसायीकरण में मदद मिलेगी। केंद्र का उद्देश्य प्रौद्योगिकी-संचालित व्यवसायों के विकास को बढ़ावा देना और भारत के प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान देना है।
आईआईटी जम्मू और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) श्रीनगर के बीच सोमवार को केंद्र की स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए है। आईआईटी जम्मू के कार्यवाहक रजिस्ट्रार कर्नल वीरेंद्र सिंह जेजी ने संस्थान की ओर से हस्ताक्षर किए, जबकि एसटीपीआई श्रीनगर के निदेशक असीम खान थे।
इस समारोह में आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रोफेसर मनोज एस गौर भी मौजूद थे। उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों में नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आईआईटी जम्मू के मुख्य नवाचार अधिकारी डॉ. एमटी अरविंद और आईआईटी जम्मू के सहायक प्रोफेसर डॉ. नलिन कुमार शर्मा, डॉ. शिव सेकर, डॉ. सुधाकर मोडेम, डॉ. पद्मिनी सिंह व अन्य मौजूद रहे। यह साझेदारी आईओटी और रोबोटिक्स में अभूतपूर्व प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। छात्रों और उद्यमियों को तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य में सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करेगी।