9 बच्चों की मां को चाहिए 4 और बच्चे, 10वें के लिए जारी है कोशिश, परिवार बढ़ाने के पीछे है ऐसी वजह

दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों भारत और उसका पड़ोसी चीन है. दोनों देश जनसंख्या को बैलेंस करने के लिए नीतियां बनाते रहते हैं. पड़ोसी देश चीन से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप समझ जाएंगे कि वहां जनसंख्या समस्या कैसे बनी होगी. दरअसल यहां रहने वाला एक कपल शादी के बाद से 9 बच्चे पैदा कर चुका है और अभी रुकने के मूड में बिल्कुल नहीं है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टियान डॉन्ग्सिया (Tian Dongxia) नाम एक महिला ने साल 2010 से लेकर अब तक कुल 9 बच्चों को जन्म दिया है और अब वो इंतज़ार कर रही है कि उसके कुल 12 राशियों के एक-एक बच्चे हो जाएं. इसके पीछे की वजह उसने ऐसी बताई है कि आप सोचेंगे भला ये क्या बात हुई? चलिए जानते हैं ये दिलचस्प वाक्या.

12 साल में पैदा किए 9 बच्चे
टियान डॉन्ग्सिया (Tian Dongxia) की मुलाकात उनके पति ज़ाओ वानलॉन्ग (Zhao Wanlong) से साल 2008 में हुई थी. दोनों ने दो साल की डेटिंग के बाद साल 2010 में शादी कर ली और इसी साल उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ. धीरे-धीरे उनके कुल 8 बच्चे हो गए, जिसमें दो जुड़वा बेटे भी शामिल हैं. कपल का सबसे छोटा बेटा साल 2022 में पैदा हुआ. चूंकि अभी टियान की स्थिति बच्चे को जन्म देने की नहीं है, ऐसे में वे रुके हुए हैं लेकिन वे अभी 4 और बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. उनके 2 बच्चों की राशियां एक ही हैं, जबकि बाकी के 7 अलग-अलग राशियों के हैं. ऐसे में उन्हें 4 और बच्चों की ज़रूरत है, ताकि सभी राशियों के बच्चे उनके घर में हों.

‘हर राशि का एक बच्चा होना चाहिए’
टियान का कहना है कि वो अपने पति के अच्छे जीन्स बर्बाद नहीं करना चाहती हैं, इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों के जन्म देंगी. वे चाहती हैं कि हर राशि का एक बच्चा उनके घर में हो. टियान के पति ज़ाओ पावर सप्लाई कंपनी चलाते हैं और उसके सीईओ हैं जबकि उनकी खुद टियान उसी कंपनी में जनरल मैनेजर हैं. उनका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है और वे 200 स्क्वेयर मीटर के विला में रहते हैं. उनके बच्चों के लिए 6 आया और एक न्यूट्रिशनिस्ट है और वे अपने भविष्य के 81 नाती-पोतों के लिए अपने घर को बड़ा करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने ये कहानी पढ़ी तो उन्होंने कहा कि बिना पैसों के ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता.

Back to top button