Realme का पावरफुल प्रोसेसर वाला ये फोन मिल रहा है 15 हजार से कम में, अमेजन पर है डील
अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक अच्छी के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील रियलमी एक स्मार्टफोन पर अमेजन पर मिल रही है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। रियलमी का ये फोन फास्ट प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
दरअसल हम यहां आपको Realme NARZO 70 Turbo 5G पर मिल रही है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन पर 16,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, ग्राहकों को अमेजन की ओर से 2,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 14,998 रुपये हो जाएगी। ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक 500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) वाला Realme Narzo 70 Turbo 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है और इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) Samsung E4 OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Realme का ये फोन रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ भी आता है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर के साथ Mali-G615 GPU, 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। ऑनबोर्ड रैम को लगभग 26GB तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग पर फोकस्ड इस डिवाइस में हीट डिसिपेशन के लिए 6,050mm स्क्वायर का स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया है। डेडिकेटेड GT मोड इनेबल होने पर, ये सेगमेंट में कई गेम के लिए 90fps को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 70 Turbo 5G में 50-मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। फ्रंट में इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।