सप्ताह के पहले दिन महंगा हुआ सोना-चांदी

इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 74,638 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,311 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना के वायदा भाव तेज

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 474 रुपए की तेजी के साथ 74,420 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 616 रुपए की तेजी के साथ 74,562 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,678 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 74,420 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव चमके

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 779 रुपए की तेजी के साथ 89,200 रुपए पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 739 रुपए की तेजी के साथ 89,160 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,268 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 89,001 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,571.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,570.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 28.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,598.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.43 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की तेजी के साथ 30.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Back to top button