विजेंदर सिंह ने भरी हुंकार: दिग्गज बाॅक्सर फ्लॉयड मेवेदर को दी चुनौती

मुक्केबाजी के बादशाह माइकल टायसन के 19 साल बाद रिंग में उतरने के बाद भारतीय दिग्गज मेडलिस्ट मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी हुंकार भरी है। 58 साल की उम्र में रिंग में टायसन के उतरने के बाद विजेंदर ने भी दिग्गज अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज और मुक्केबाजी प्रमोटर फ्लॉयड मेवेदर को चुनौती दी। 

विजेंदर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि चलो भारत में मेवेदर के साथ एक मुकाबला करते हैं। हालांकि, इस चुनौती में मुकाबले का चांस है या यह सिर्फ एक मजाकिया पोस्ट किया गया है, इसकी पुष्टि कोई नहीं कर पा रहा है। जो भी हो मगर विजेंदर के प्रशंसक कमेंट्स बॉक्स में अपने भावनाओं को इजहार करने में लगे हैं। 

टायसन मुक्केबाजी से 2005 में रिटायर हो गए थे, लेकिन वे 19 साल बाद टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में 27 वर्षीय अमेरिकी बॉक्सर जेक पॉल के साथ मुकाबले में उतरे थे। इसमें टायसन को हार मिली। इस फाइट की दुनियाभर में खूब चर्चा है। वहीं, अब विजेंदर सिंह ने बॉक्सिंग दुनिया के दिग्गज फ्लॉयड मेवेदर को ललकारा है।

बीजिंग ओलंपिक में विजेंदर ने मिडिल वेट वर्ग में जीता था कांस्य

भिवानी निवासी 39 वर्षीय विजेंदर सिंह 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान मिडिल वेट वर्ग में कांस्य पदक विजेता पहले भारतीय मुक्केबाज हैं। इसके बाद विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी में शामिल हो गए थे। विजेंदर का पेशेवर मुक्केबाजी करियर में अब 13-1 का रिकॉर्ड है। बॉक्सिंग में भारत का नाम ऊंचा करने के लिए विजेंदर को पदम श्री सम्मान और अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया हैं। वर्तमान में विजेंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी से नेता हैं।

Back to top button