18 नवंबर से इन जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन

सनातन धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन देवों के देव महादेव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है। साधक मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए सोमवार का व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मत है कि भगवान शिव की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सोमवार 18 नवंबर का दिन कई जातकों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। भगवान शिव की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे। आइए, अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा (Tarot Card Reading) से जानते हैं कि 18 नवंबर का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?

मूलांक 09

अंक ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो 09, 18 और 27 तारीख के दिन जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 09 होता है। इस मूलांक के स्वामी ऊर्जा के कारक मंगल देव हैं। मंगल देव मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। मंगल देव मकर राशि में उच्च के होते हैं। इसके लिए मकर राशि को शुभ फल देते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। साथ ही मंगल दोष दूर होता है।

एंजल सलाह

एंजल की सलाह है कि अपनी अंतरात्मा की सुनें और हर छोटी बात या किसी की गलती को पकड़ने की कोशिश न करें। जलधारा की तरह जीवन में आगे की ओर अग्रसर रहें। माफ करने की कोशिश करें। भूत (पास्ट) को याद कर अपना दिल न दुखाएं, बल्कि जीवन में आगे बढ़कर ईश्वर से प्राप्त करने की कोशिश करें। हीलिंग थेरेपी का उपयोग करें। अपने कार्य में स्थिर रहने की कोशिश करें। धरा जननी से जुड़ें और उन्हें जीवन में प्राप्त होने वाली हर एक चीज के लिए धन्यवाद करें। एक चीज का ध्यान रखें कि जिस चीज की शुरुआत होती है, उसका अंत अवश्य होता है। इसके लिए अपने कार्य को ईश्वर की कृपा से संपन्न करें। किसी भी परिस्थिति में प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर अवश्य सोचें। अपने जीवन में सही और कठिन फैसले लेने के लिए खुद की तारीफ करें।

क्या करें

आज के दिन 09 मूलांक के जातक बिना रुकें कुछ देर तक यह जरूर दोहराएं। “मैं निश्चित हूं कि मुझ पर परम पिता परमेश्वर की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से मुझे अपने अपने जीवन में सबकुछ प्राप्त होगा। इसके लिए मैं अपने मन से डर, भय और असफलता को दूर कर रहा हूं और अपने जीवन में प्रकाश की ओर अग्रसर हूं।”

उपाय

श्री राम जय राम जय जय राम का जप करें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ॐ नमः शिवाय का मंत्र जप करें।

ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जप करें।

ॐ हुं हनुमते नमः मंत्र का जप करें।

गायत्री मंत्र का जप करें।

Back to top button