महाराष्ट्र: हर महिला के खाते में तीन हजार रुपए, किसानों का कर्जा माफ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई महाराष्ट्र की जनता से कई मुद्दों पर बात की। राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र का जो चुनाव है विचारधारा का चुनाव है, अरबपति चाहते हैं मुंबई के जमीन उनके हाथ चली जाए, हमारी सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जरूरत है।
राहुल गांधी ने आगे महिलाओं को लेकर भी बयान दिए, उन्होंने कहा, हमारा फोकस महिलाओं की मदद करना है, तीन हजार रूपए हर महिला के अकाउंट डाले जाएंगे, किसानों का 3 लाख तक कर्जा माफ होगा। उन्होंने ये भी कहा, वो महिलाओं के लिए फ्री बस ट्रेवल की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कास्ट सेन्सस करवाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा- धारावी की जनता सेफ नहीं
विपक्ष के नेता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा हमारी सरकार देगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी हमला बोला राहुल गांधी ने बीजेपी के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, एक कौन है, एक नरेंद्र मोदी जी है, अमित शाह जी है। उन्होंने कहा, कष्ट किसको होगा धारावी की जनता को होगा। राहुल का कहना था, धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल ये है कि सेफ कौन है।
इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। पोस्टर दिखाते हुए उन्होंने कहा, यही है पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।