प्रदूषण फैला रहे हैं दिल्ली से होकर गुजरने वाले भारी वाहन
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन गहराती जा रही है। दिल्ली या उसके बॉर्डरों से होकर गुजरने वाले भारी वाहन इस समस्या को और भी विकट बना रहे हैं। दरअसल, सभी हाइवे पर टोल महंगा होने के कारण भारी वाहन चालक टोल बचाने के लिए रात के समय दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों से गुजरते हैं। समस्या से निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली के सभी 17 बॉर्डरों पर विशेष टीमें तैनात की हैं, जो रात भर गश्त पर रहती हैं। ये टीमें दिल्ली के बॉडरों से भारी वाहनों को वापस लौटा रही हैं। समस्या के प्रभावी समाधान के लिए दिल्ली पुलिस एनएचएआई को टोल कम करने के लिए पत्र लिख रही है।
दिल्ली के चारों तरफ बने हाइवे बने वजह
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवरों से बात करने पर ये बात सामने आई है कि दिल्ली से पानीपत, पंजाब व नोएडा समेत अन्य जगहों पर आगे जाने के लिए दिल्ली के चारों तरफ हाइवे बन गए हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल समेत अन्य हाइवे पर टोल बहुत ज्यादा है। ऐसे में टोल को बचाने के लिए वह दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों से होकर गुजरते हैं। इससे टोल बचता है और समय भी कम लगता है।
बॉर्डरों से ट्रकों को लौटा रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(यातायात)अजय चौधरी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख 17 बॉर्डर हैं। सभी बॉर्डरों पर स्थानीय सर्किल पुलिस, जो वहां तैनात रहती हैं, के अलावा एक-एक विशेष टीम तैनात की गई है। हर टीम में चार से पांच पुलिसकर्मी होते है। ये टीमें रात को सुबह नौ बजे तैनात हो जाती है और सुबह तक तैनात रहती हैं।
पड़ोसी राज्यों की पुलिस से की जा रही बात
विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि ऐसे वाहनों की रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से बात की जा रही है। उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वह ट्रकों को पहले ही रोक दें। जैसे राजस्थान से आने वाले ट्रकों को गुरुग्राम से पहले ही रोक दें और वह ईस्टर्न पेरिफेरल से चला जाए। ज्यादातर राज्यों की पुलिस से बात हो गई और कई जगह अभी की जा रही है।