चेहरे की चमक बढ़ाने में मददगार है चावल
आजकल युवाओं में बीटीएस और कोरियन ड्रामा देखने का काफी ट्रेंड है। उन ड्रामा में सभी किरदारों की त्वचा काफी बेदाग और चमकती हुई दिखाई देती है, जिसे कोरियन ग्लास स्किन कहा जाता है। कोरियन ग्लास स्किन देखकर हर कोई इसे पाने की चाह रखता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें बेदाग दमकती त्वचा पसंद है तो ये लेख आपके लिए है।
यहां हम आपको एक ऐसे अनाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी। हम बात कर रहे हैं चावल की। दरअसल, स्किन की चमक बढ़ाने और बेदाग त्वचा पाने के लिए चावल का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है। अगर आप इन तरीकों के बारे में नहीं जानते तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
टोनर बनाने के लिए सामान
1/2 कप चावल
2 कप पानी
विधि
चावल से टोनर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें। अब इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे टोनर की तरह चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड से लगाएं। यह त्वचा को टोन करता है और उसे ताजगी भरी महसूस कराता है।
फैस पैक बनाने का सामान
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच दूध
1 चम्मच शहद
विधि
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथ से इसे रब करें और फिर पैक को साफ करें। इसके बाद चेहरे को धो लें।
स्क्रब बनाने का सामान
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच नारियल का तेल
विधि
इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले चावल के आटे और नारियल के तेल को मिलाएं। इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। अब चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें। 5-10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा की डेड स्किन को साफ करने का काम करता है।
फेस मास्क बनाने का सामान
2 चम्मच पिसा हुआ चावल
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाब जल
विधि
फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। ये मास्क त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है।