जम्मू-कश्मीर: बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में 5 इंच तक बर्फबारी

कश्मीर के पहाड़ों और सीमावर्ती इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। इनमें गुरेज घाटी, मचेल घाटी, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। गुलमर्ग में 2-3 इंच तक जबकि कोंगडोरी और अपरवाथ में लगभग 5-6 इंच बर्फबारी हुई। कश्मीर में हल्की बारिश भी हुई।गुरेज में सलाह दी गई है कि गुरेज की यात्रा करने से बचें, क्योंकि राजदान टॉप पर सड़कें बर्फ से पटी हैं और फिसलन बढ़ी है।

यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले सड़क की स्थिति की जांच करने का आग्रह किया। हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों से बचने और पर्यटन स्थलों पर जाने से पहले स्थानीय अधिकारियों से सलाह लेने की अपील की है। मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पर्यटक, ट्रेकर्स और यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की जांच कर लें।

23 नवंबर तक मौसम ठंडा पर शुष्क रहेगाकश्मीर मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि 23 नवंबर तक मौसम ठंडा लेकिन शुष्क रहेगा। साधना टॉप के साथ-साथ करनाह-कुपवाड़ा और राजदान टॉप इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन ने वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

वहीं जम्मू संभाग के राजोरी, पुंछ, उधमपुर, सांबा, कठुआ जिलों में भी अब ठंड बढ़ गई है। सांबा, कठुआ और जम्मू के मैदानी एवं सीमांत इलाकाें में घना कोहरा पड़ रहा है।ट्रेनों पर असर नहीं कोहरा पड़ने के बावजूद ट्रेनों पर फिलहाल इसका असर नहीं है। जम्मू से देशभर के लिए चलने वाली ट्रेनें अपने समय पर गईं और आईं। हवाई उड़ानों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा है।

Back to top button