ब्रश को माइक, फावड़े को बनाया गिटार, इंटरनेट पर छाए ये राजमिस्त्री

कभी अगर आपने घर बनते देखा होगा, तो ये भी गौर किया होगा कि राजमिस्त्री कितने हुनर से अपना काम करते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि उन राजमिस्त्रियों को आप किसी रॉक बैंड के सदस्य के रूप में सोचें, तो क्या आप ऐसा कुछ इमैजिन कर पाएंगे? शायद बिल्कुल नहीं. मगर इंग्लैंड के 3 राजमिस्त्रियों (Bricklayers miming songs viral video) ने असंभव को संभव कर दिखाया है. ये रॉक बैंड की तरह परफॉर्म करते हैं, मगर इनकी परफॉर्मेंस काफी अलग है और इसके पीछे एक मजेदार राज छुपा है. ये ब्रश को माइक बना लेते हैं, फावड़े से गिटार बजाने लगते हैं और गानों पर परफॉर्म तो करते हैं, मगर वो असल में नहीं गाते, सिर्फ लिप सिंक करते हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार 25 साल के जेमी फेलस्टेड नॉटिंघम के हैं, उनके पार्टनर 38 साल के जैक डंकली और 37 साल के पॉल कार्नल हैं जो लेसिस्टर के हैं. तीनों को सोशल मीडिया पर बहुत फेम मिल रहा है. तीनों टिकटॉक पर तो सुपरस्टार हैं, इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनके दीवाने हैं. उन्होंने 2021 से अपने वीडियोज बनाने शुरू किए थे. टिकटॉक पर उनके एक वीडियो को 36 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

गानों पर करते हैं लिप सिंक
अब आप कहेंगे कि वो करते क्या हैं? दरअसल, ये तीनों अलग-अलग गानों पर लिप सिंक कर के परफॉर्म करते हैं. जिस तरह एक बैंड परफॉर्म करता है, ये लोग भी वैसे ही नकल करते हैं, हालांकि, ये असल में गाना नहीं गाते. बाल्टी, फावड़ा, ब्रश आदि जैसी तमाम चीजों का इस्तेमाल कर के वो परफॉर्म करते हैं और वीडियो बनाते हैं. ये वीडियोज वो बिल्डिंग साइट पर और अपने काम के कपड़े पहनकर बनाते हैं.

वीडियोज होते हैं वायरल
उनके वीडियोज पर लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं और कई वीडियोज को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. एक शख्स ने कमेंट कर कहा कि बिल्डिंग को बनने में इसी वजह से इतनी देर लगती है क्योंकि राजमिस्त्री अपना वक्त यूं ही बर्बाद कर देते हैं.

Back to top button