जिस बेकरी से हमेशा खरीदता था खाने की चीजें, वहां से आया शख्स को फोन, पता चली ऐसी बात
अमेरिका के शख्स को जब अपनी सबसे पसंदीदा बेकरी से एक दिन फोन आया, तो वो काफी कन्फ्यूज हो गया. उसे समझ नहीं आया कि आखिर बेकरी की मालकिन उसे कॉल क्यों कर रही है. बेकरी एक बुजुर्ग महिला चलाया करती थी. वहां से शख्स को चोको चिप कुकी और लेमन बार बहुत पसंद था. वो हमेशा वहां से खाने-पीने की चीजें खरीदता था. जब शख्स (Bakery owner discovers customer her biological son) को बेकरी की मालकिन ने एक चौंकाने वाली बात बताई, तब उस आदमी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
द वॉशिंग्टन पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार ये कहानी शिकागो (Chicago, USA) की एक बेकरी से जुड़ी है, जिसका नाम ‘गिव मी सम शुगह’ बेकरी है. उस बेकरी को 67 साल की एक महिला चलाती है, जिसका नाम लिनोर लिंड्से (Lenore Lindsey) है. 2022 में 50 साल के वैमार हंटर (Vamarr Hunter) अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे. अचानक उन्हें उस बेकरी से फोन आया, जहां से वो हमेशा खाने-पीने की चीजें खरीदा करते थे. ये बेकरी उसके घर वाली रोड पर ही स्थित थी. हंटर ने फौरन कॉल उठाई और लिंड्से से पूछा कि उसने क्यों फोन किया?
असली मां को खोजने लगा हंटर
लिंड्से ने उसे बताया कि वो उसकी असल मां है! ये सुनकर हंटर दंग रह गया, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, जब हंटर 35 साल का था, तब उसे पता चला था कि उसे गोद लिया गया था, उसकी असली मां कोई और है. उसे अपने ही घर में मेहमान जैसा लगने लगा था. मार्च 2022 में उसे कहीं से ये आइडिया मिला कि वो डीएनए टेस्टिंग से अपनी असल मां के बारे में जान सकता है. उसने कैलिफोर्निया के जेनटिक जीनेलॉजिस्ट से संपर्क किया जिसने एंसेस्ट्री वेबसाइट की मदद से उसकी फैमिली ट्री को बनाया और उसकी मां को खोजा. लिंड्से से हंटर लगभग रोज ही मिलता था, उसे अच्छे से पहचानता था, पर जब उसे ये पता चला, तो वो उसे मां कहने लगा और तुरंत ही उनके बीच संपर्क स्थापित हो गया. उसने नौकरी छोड़ दी और अपनी मां के साथ बिजनेस में जुड़ गया.
17 साल में दिया था बेटे को जन्म
लिंड्से ने बताया कि वो जब 17 साल की थी, तब उसने हंटर को जन्म दिया था. पर तब वो इतनी छोटी थी कि बच्चे को नहीं पाल सकती थी, इस वजह से उसने बच्चे को अनाथालय में दे दिया. उसने उसे देखा भी नहीं, क्योंकि वो जानती थी कि अगर उसने देख लिया तो वो उसे कभी नहीं जाने देगी. इसके बाद उसकी बेटी भी हुई, जो अब 40 साल की है. अचानक एक दिन लिंड्से को उसी जीनेलॉजिस्ट का फोन आया, जिसने बताया कि उसका असली बेटा उसे खोज रहा है. उसने बेटे का नंबर दिया. फिर महिला ने उसे कॉल कर लिया और बात की.