रिलायंस जियो का एक और धमाका, अब इन ग्राहकों को दे रहा है एक्सट्रा डाटा

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से नया ऑफर पेश किया है। जियो का यह ऑफर फिर से देश की दूसरी कंपनियों के लिए सिरदर्द बन सकता है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को 20 फीसदी ज्यादा डाटा देने का ऐलान किया है, हालांकि यह एक्सट्रा डाटा जियो के उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनके पास LYF का स्मार्टफोन है।
क्या है जियो का 20 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा वाला प्लान ?
सबसे पहले आपको बता दें कि यह ऑफर लाइफ के सिर्फ उन स्मार्टफोन पर मिलेगा जिनकी कीमत 6,600 और 9,700 के बीच है। साथ ही फोन लाइफ के ‘Water’मॉडल का होना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपके पास लाइफ का फोन है और आपने जियो का रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान लिया है तो आपको 1 जीबी की जगह 1.2 जीबी डाटा रोज मिलेगा।