शादी में परी से कम नहीं लगेंगी आप, ट्राई करें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्‍खे!

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर दुल्हन चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। महिला संगीत से लेकर रिसेप्शन तक के हर फंक्शन में वह चाहती हैं कि उसका चेहरा दमकता हुआ दिखे। ब्यूटी पार्लर जाने का हर किसी के पास समय या बजट नहीं होता। ऐसे में दादी-नानी के घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। दरअसल पुराने जमाने से चले आ रहे ये नुस्‍खे त्वचा को बिना केमिकल्स के नैचुरल ग्लो देने में मदद कर सकते हैं। अगर आप भी ब‍िना पार्लर जाए निखार पाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार नुस्खे, जो होने वाली दुल्हनों के लिए खासतौर पर फायदेमंद साबित होंगे।

शहद और दूध करेगा कमाल

शहद और दूध का फेस पैक आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इससे आपके चेहरे पर ग्‍लो देखने को मिलेगी।

बनाने की विध‍ि

फेस पैक‍ बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इसे चेहरे पर 10 से 15 मि‍नट के लिए लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक का नियमित प्रयोग आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा।

बेसन और हल्दी का उबटन

बेसन और हल्‍दी हमारी त्‍वचा को गजब का निखार देने में मदद करते हैं। ये नुस्‍खा दादी-नानी के समय से चला आ रहा है। दरअसल, हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। वहीं बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है।

ऐसे बनाएं उबटन

एक कटोरी में दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। बेसन के सूखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे को धो लें।

एलोवेरा और गुलाब जल

एलोवेरा का पेड़ लगभग सभी घरों में लगा होता है। वहीं गुलाबजल हर कोई रखता है। तो अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो ये फेसपैक के रूप में काम करने लगता है। दरअसल एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। चेहरे की झुर्रियों को कम करता है।

बनाने की विध‍ि

एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिला लें। एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार हो जाएगा। अब रोज रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाए रखेगा और शादी के दिन आप खूबसूरत नजर आएंगी।

टमाटर का रस

टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है। जो त्वचा को दाग-धब्बों से मुक्त करता है। इसके लिए एक टमाटर का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। यह नुस्खा त्वचा को चमकदार बनाए रखेगा और चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाएगा।

नींबू और चीनी

नींबू और चीनी का मिश्रण आपकी त्वचा से डेड सेल्‍स को हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए एक चम्मच चीनी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो आएगा।

Back to top button