कल से शुरू होगी आईएएफ अग्निवीर वायु परीक्षा

भारतीय वायु सेना (IAF) की अग्निवीरवायु परीक्षा 16 नवंबर, 2024 से 19 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर पर्ची एवं प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो लिंक agnipathvayu.cdac.in/ के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

आईएएफ अग्निवीर वायु परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको परीक्षा कक्ष में एक पूरे आत्मविश्वास और एक स्पष्ट रणनीति के साथ जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, परीक्षा के दिन कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

परीक्षा केंद्र की लें सही जानकारी 
परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। ऐसे में नए विषय/टॉपिक्स को पढ़ने से बचे। परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़े गए विषयों पर भरोसा रखें। जितना हो सके रिवीजन कर लें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

परीक्षा केंद्र पर आपको प्रवेश-पत्र, एक वैध पहचान पत्र और दो फोटो साथ लेकर जाना होगा। प्रयास करें की आज ही एक बार अपने परीक्षा केंद्र हो आएं। इससे आप आखिरी समय के तनाव और भागम-भाग से बच सकेंगे और केंद्र पर समय से पहले और आसानी से पहुंच पाएंगे।

निर्देशों को ध्यान से पढ़ें 
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में होगी। इसलिए परीक्षा कक्ष में बताए जाने वाले निर्देशों को ध्यान से सुनें। साथ ही कंप्यूटर पर दिखने वाले परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देशों पर भी विशेष ध्यान दें। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। ऐसे में प्रश्नों को अच्छे से पड़कर ही जवाब दें। काल्पनिक होने से बचें।

रणनीतिक तरीके से दें उत्तर 
परीक्षा में सरल और कठिन, दोनों तरह के प्रश्न पूछे जा जा सकते हैं। कठिन प्रश्नों को देखकर घबराएं नहीं। सचसे पहले उन प्रश्नों को हल करें, जिनके बारे में आप पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इन प्रश्नों का जवाब देने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप कुछ कठिन प्रश्नों का जवाब बिना किसी घबराहट के दे पाएंगे।

फाइनल सबमिट करने से पहले अपने उत्तरों की समीक्षा अवश्य कर लें। किसी भी गलती या छूटे हुए प्रश्नों पर ध्यान दें। प्रत्येक भाग को उचित समय दें। 

शॉर्ट ट्रिक्स पर दें ध्यान 
अध्ययन के दौरान आपने गणित, भौतिकी और तार्किक एवं बुद्धि परीक्षण के लिए जिन महत्वपूर्ण सूत्रों, अवधारणाओं और शॉर्ट ट्रिक्स का उपयोग किया था, उन्हें एक बार अच्छे से दोहरा लें। परीक्षा के दौरान इनका प्रयोग करने से आप कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल कर पाएंगे।

अंग्रेजी विषय में वाक्य-पूर्ति, पैराग्राफ और बोधात्मक प्रश्नों को हल करके अधिक अंक पाए जा सकते हैं। सामान्य ज्ञान स्कोरिंग विषय है, जो कम समय में ज्यादा अंक दिलाने की क्षमता रखता है। इसलिए इस पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है।

Back to top button