यहां कारों पर लोग चढ़ा रहे पन्नियां, बिजली के खंबे से बांधकर खड़ी कर रहे गाड़ी!

आपने तोहफों को प्लास्टिक की पन्नियों में पैक हुए तो देखा होगा. कई अन्य सामान भी प्लास्टिक की पन्नियों में पैक हुए आते हैं. पर क्या आपने कभी कारों को प्लास्टिक रैपर में पैक देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तैर रही हैं, जिसमें लोग अपनी गाड़ियों को प्लास्टिक की पन्नियों में पैक (Cars wrapped in plastic viral photo) किए दिख रहे हैं और कारों को बिजली के खंबों से बांधकर रख रहे हैं. आखिर इसका कारण क्या है? चलिए आपको बताते हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार ये नजारा स्पेन (Spain Flood) का है. स्पेन में पिछले कुछ दिनों से भयंकर तूफान और बाढ़ ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. फॉक्स वेदर वेबसाइट के अनुसार दाना नाम के इस तूफान की वजह से 200 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक ग्रे सर्सीडीज की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में कार को प्लास्टिक की पन्नी में लपेट दिया गया है और रस्सी से कार को लैंप पोस्ट से बांध दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटो
ये फोटो स्पेन के मलागा की है जहां दाना को लेकर रेड अलर्ट है. इस तूफान को देखकर शख्स को अपनी कार की हिफाजत करने का विचित्र तरीका सूझा. लोगों को मलागा में घर से निकलने के लिए मना कर दिया है. पूरे इलाके के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. घरों से लोगों को निकाल दिया गया है क्योंकि पहले सैकड़ों लोगों की अलग-अलग इलाकों में मौत हो चुकी है.

इस वजह से कारों को प्लास्टिक से बांध रहे लोग
अगर आपको अभी तक नहीं समझ आया कि लोगों ने ऐसा क्यों किया है, तो बता दें कि ज्यादा बाढ़ और तूफान की वजह कार बह सकती हैं और उनके अंदर पानी घुस सकता है, बस उसी चीज से बचाने के लिए कार को पन्नी से बांध दिया गया है. कुछ दिनों पहले बाढ़ की वजह से स्पेन के वैलेंसिया में कारें रोड पर बह गई थीं, जिसे बचाना नामुमकिन हो गया था.

Back to top button