पंजाब के 4 जिलों में बारिश के आसार

पंजाब के मौमस के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में बदलाव देखा जा रहा है। 

मौसम विभाग के अनुसार आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट में हल्की बारिश के आसार है।  वहीं 15 नवम्बर को यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे सांस रोगियों की हालात खराब हो सकती है। ऐसे में घर से निकले से गुरेज करने की सलाह दी गई है।   आपको बता दें कि कुछ दिनों से मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरा पंजाब और चंडीगढ़ कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। 

विभाग का कहना है कि पंजाब में 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा, लेकिन इसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है। उधर, दक्षिण तमिलनाडु के पास समुद्र में एक चक्रवाती चक्कर बन रहा है। इसके अलावा उत्तरी अफगानिस्तान से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो पाकिस्तान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवात का रूप भी ले रहा है। इसके चलते पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ने वाली है।

Back to top button