झुग्गी-झोपड़ी के बीच बने होटल में रुकने गया शख्स, जैसे ही कमरे की बालकनी में पहुंचा
हर शहर में कुछ इलाके बेहद पॉश और बड़े होते हैं जहां अमीर लोग, बड़ी इमारतें, महंगे होटल आदि मौजूद होते हैं. ऐसी जगहों की इमारतों या होटलों की बालकनी से जो व्यू नजर आता है, वो गजब का होता है. उसी भरोसे होटल वाले भी अपने कमरों की कीमत काफी ज्यादा लगाते हैं. पर छोटे इलाकों में, जहां झुग्गी-झोपड़ियां बनी होती हैं, वहां के होटलों की बालकनी (Beautiful view from hotel balcony viral video) से बाहर देखने पर बस्तियां ही नजर आती हैं. हालांकि, एक शख्स जब छोटे मोहल्ले में बने होटल में घुसा और कमरे की बालकनी में गया, तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. उसने वहां का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर यूरोस पोलाजर (@your_passage) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं और अक्सर घूमने-फिरने के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले वो मिस्र (Egypt hotel beautiful view) घूमने गए थे जहां वो एक छोटी सी बस्ती में बने होटल में रुके. शायद उन्हें लगा होगा कि वहां से नजारा कोई खास नहीं होगा. मगर जब उन्होंने होटल के कमरे से नजारा देखा तो मंत्रमुग्ध हो गए.
होटल की बालकनी से दिखा खूबसूरत नजारा
दरअसल, उनका होटल जिस जगह पर है, वहां पर टूटे-फूटे, आधे बने मकान और झुग्गी-झोपड़ियां नजर आ रही हैं. वो होटल में अपना बैग खींचते हुए जाते नजर आ रहे हैं. बाहर का एरिया पुराना सा लग रहा है. होटल के अंदर की लिफ्ट भी पुरानी लग रही है और होटल का लुक भी मामूली है. मगर वो जैसे ही अपने कमरे में घुसते हैं, और बालकनी से बाहर देखते हैं, उन्हें मिस्र के पिरामिड सामने नजर आते हैं. यानी उस होटल की बालकनी से मिस्र के पिरामिड नजर आते हैं, यही उस होटल की खासियत है. शख्स ने वीडियो में बताया कि वो सबसे खूबसूरत व्यू वाले एयरबीएनबी होटल में रुकने गया था.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अच्छा हुआ कि इतनी मुश्किल झेलने के बाद नजारा इतना शानदार है, वरना वो आदमी कहीं कोने में बैठकर रोता रहता. एक ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत नजारा है, वो भी इस एयरबीएनबी में रुकना चाहेगा.