जगतपुरा के आशियाना ग्रीनवुड में दिखा बघेरा, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में स्थित आशियाना ग्रीनवुड अपार्टमेंट में बघेरे के घुसने की घटना से स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है। यह घटना आज तड़के की है, जब कुछ निवासियों ने अपार्टमेंट परिसर में बघेरा देखा। इसे देखकर कॉलोनी के लोगों में खलबली मच गई और सभी तुरंत घरों के भीतर चले गए। इस अप्रत्याशित दृश्य को देखने के बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बघेरे की खोजबीन शुरू की और बघेरे के संभावित छिपने के स्थानों पर जांच की, साथ ही कॉलोनी के आसपास बघेरे की मौजूदगी की पुष्टि करने की कोशिश की। हालांकि वन विभाग की टीम को काफी खोज के बावजूद बघेरा कहीं दिखाई नहीं दिया।

वन विभाग के डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने कहा कि बघेरे की तलाश की गई, लेकिन अभी तक कॉलोनी के आसपास उसके होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि शायद बघेरा पास के जंगलों से भटककर कॉलोनी क्षेत्र में आ गया हो, लेकिन बाद में वापस जंगल की ओर लौट गया हो।

फिलहाल वन विभाग की टीम ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बघेरे पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button