Kashmir ग्रेनेड हमला:  मृत महिला का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

श्रीनगर ग्रेनेड हमले की शिकार महिला आबिदा कौंसर का आज उसके पैतृक गांव सुम्बल में अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोग शामिल हुए, उनका दुख साफ झलक रहा था। मृतक आबिदा कौंसर के भाई वसीम राजा ने कश्मीर में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। भारी सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा है।

राजा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए पूछा, “बढ़ी हुई सुरक्षा के बावजूद इस तरह के हमले क्यों जारी हैं?” उन्होंने पीड़िता के अनाथ बच्चों के लिए औपचारिक पुनर्वास की भी अपील की है।

वहीं आबिदा कौंसर के तीनों बच्चे मोहम्मद हाफी, जुहैर जुबैर और औबिहिया जुबैर अब अनाथ हो गए हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे बड़े 10 वर्षीय जुहैर ने रोते हुए कहा कि  “हमारी मां चली गई, वह हमारे लिए सर्दियों के कपड़े खरीदना चाहती थी।”

Back to top button