Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी

गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की गई है। सरकारी एजेंसी ने क्रोम ब्राउजर के कई वर्जन में खामियों के बारे में पता लगाया है। साथ ही बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा हैकर्स सिस्टम आई खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी में सेंधमारी कर सकते हैं।

एजेंसी के मुताबिक, इन खामियों के वजह से खासकर विंडोज और मैक यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। यह चेतावनी कुछ दिन पहले ही जारी की गई है। ऐसे में खुद की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप कुछ गलतियां भूलकर भी न करें।

Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी

CERT-In ने कहा कि कुछ चुनिंदा वर्जन में सुरक्षा खामियों के बारे में पता लगाया गया है। यह विंडोज और लिनक्स सिस्टम को प्रभावित कर सकती हैं। एजेंसी के सुरक्षा नोट में कहा गया है, Google Chrome के कॉन्पोनेंट्स सीरियल और फैमिली एक्सपीरियंस यह कमी पाई गई हैं। जिनका फायदा उठाकर अटैकर्स सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। हैकर्स सिस्टम में मनमाना कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं। डेनियल ऑफ सर्विस DoS की कंडीशन में यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

कौन से यूजर्स प्रभावित

सिक्योरिटी रिस्क क्रोम के कुछ चुनिंदा वर्जन के लिए जारी की गई है।

Linux के लिए 130.0.6723.116 से पहले के Google Chrome वर्जन इससे प्रभावित हो सकते हैं।

Windows और Mac के लिए 130.0.6723.116/.117 से पहले के Google Chrome वर्जन

यूजर्स को क्या करना चाहिए

इन सुरक्षा खामियों से खुद को सेफ रखने के लिए यूजर्स को कुछ जरूरी चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।क्रोम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें। विंडोज या मैक में अपडेट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

डेस्कटॉप क्रोम ब्राउजर ओपन करें।

टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करें।

नीचे हेल्प और फिर अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक करें।

अगर ब्राउजर का कोई नया वर्जन होगा, तो दिख जाएगा। जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

विंडोज और मैक यूजर्स कोम वर्जन के इन वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Windows और Mac के लिए Chrome संस्करण 130.0.6723.116/117

Linux के लिए Chrome संस्करण 130.0.6723.116

Back to top button