टी-शर्ट खरीदने जा रहे हैं तो रखे इन बातो का ध्यान , वरना होगा पछतावा
टी-शर्ट एक ऐसा परिधान है, जो लड़कियों के साथ-साथ लड़कों तक के पास मिलेगा। एक तो इसे कैरी करना काफी आसान होता है। वहीं ये शर्ट के मुकाबले में सस्ती आती हैं। यही वजह है कि आज के समय में हर कोई शर्ट से ज्यादा टी-शर्ट पहनना पसंद करता है। इसे जींस के अलावा पैंट के साथ भी पहना जा सकता है।
बहुत से लड़के तो टी-शर्ट को ब्लेजर के साथ कैरी करते हैं, जिसकी वजह से लुक भी स्टाइलिश लगता है। ऐसे में अगर आप टी-शर्ट खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको सही टी-शर्ट चुनने के टिप्स देने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने लिए परफेक्ट टी-शर्ट सेलेक्ट कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका लुक भी स्टाइलिश दिखेगा।
सही हो साइज
अक्सर आप टी-शर्ट का साइज ही गलत चुनेंगे तो आपका लुक बिगड़ सकता है। दरअसल, टी-शर्ट न बहुत टाइट होनी चाहिए और न ही बहुत ढीली। ये हमेशा आपके शरीर के शेप के अनुसार फिटिंग होनी चाहिए।
सही हो फैब्रिक
टी-शर्ट खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसका फैब्रिक मौसम के हिसाब से ही होना चाहिए। जैसे कि अभी बारिश और गर्मी का मौसम कॉटन, पॉलिएस्टर या मिश्रित फैब्रिक वाली टी-शर्ट्स लें। ये जल्दी सूखती हैं, ऐसे में ये खेल या एक्सरसाइज के लिए भी अच्छी होती हैं।
क्वालिटी हो सही
टी-शर्ट खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी का ध्यान अवश्य रखें। अच्छी गुणवत्ता वाली टी-शर्ट्स लंबे समय तक चलती हैं और धुलाई के बाद भी खराब नहीं होतीं। वरना एक ही धुलाई में इसका लुक खराब हो जाता है।
सही नेक का करें चयन
राउंड नेक टी-शर्ट क्लासिक होती हैं जबकि वी-नेक टी-शर्ट आपकी गर्दन को लंबा दिखाने में मदद कर सकती हैं। ऐसे में इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुनें। इसे खरीदते वक्त एक बार ट्राई करके देख लें कि आप पर क्या जच रहा है।
रंग और पैटर्न भी होना चाहिए सही
टी-शर्ट का रंग आपकी पर्सनैलिटी और अवसर के अनुसार ही होना चाहिए। कुछ रंग जैसे सफेद, काला, ग्रे हमेशा से फैशन में रहते हैं। इसके साथ ही टी-शर्ट के पैटर्न जैसे प्रिंट्स, ग्राफिक्स, या प्लेन टी-शर्ट्स का चयन अपने स्टाइल के हिसाब से करें।