सऊदी अरब के रेगिस्तान में होने लगी बर्फ की बारिश
दुनिया में हर रोज नए-नए अजूबे और अद्भुत करिश्मे देखने को मिलते हैं। कहीं रेगिस्तान में तुफान आया है, तो कहीं बेमौसम बारिश आई है। ऐसे में सऊदी अरब के अल-जौफ में पहली बार बर्फ की बारिश देखने को मिली है। इसके बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे इलाके को बर्फ की चादर से ढक दिया। वहीं, एक मां द्वारा बच्ची के साथ ऐसी निर्दयीता करने को लेकर महिलाओ में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। महिलाएं रोशनी की मानसिक हालत का इलाज कराने की बात कह रही हैं।
स्नोफॉल की ये घटना न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर रही है, बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बन गई है। बता दें, रेगिस्तान में बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं, जिसे देख आप कहेंगे ये तो मनाली जैसा लग रहा है।
अल-जौफ में हुई बर्फबारी
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-जौफ क्षेत्र में कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। इस बर्फबारी की वजह से रेगिस्तान पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ चुकी है। ऐसा दावा किया जा रहा है, इस तरह की बर्फबारी यहां कभी नहीं देखी गई। और बढ़िया बात तो ये है, जहां ये जगह हमेशा तपती रहती है, वहीं बर्फबारी और भारी बारिश के कारण पूरे इलाके का तापमान भी कम हो गया है। सोशल मिडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि दुनिया का आखिरी समय आ गया। वहीं कुछ लोगों का मानना है ये सब गोलबल वार्मिंग का प्रभाव है।
NCM ने क्या जताई है संभावनाएं
यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेटिरियोलॉजी (NCM) ने बताया कि अगले कुछ दिनों में अल-जौफ के कई इलाके में आंधी-तूफान आने की संभावनाएं हैं। यहां तक की मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की भी भविष्यवाणी की है। जिसके बाद इलाके में विजिब्लिटी कम हो सकती है और इन तूफानों के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावनाए हैं।
मौसम विभाग ने अल-जौफ में हाल की बर्फिले बारिश को अरब सागर से उत्पन्न होने वाले एक निम्न दबाव से जोड़ा है, जो ओमान तक फैली हुई है। इस मौसम ने सामान्यतः शुष्क क्षेत्रो में नमी से भरी हवा को लाकर मौसम में बदलाव कर दिया है।
भारी बारिश से बहे झरने, घाटियां भी जी उठीं
अल-जौफ में हुए भारी बारिश के कारण कई झरने भी बहने लगे। साथ ही कई घाटियां भी फिर से जी उठीं, जिससे मौसम में एक नई ताजगी आ गई है। अल-जौफ वसंत ऋतु में मौसम के दौरान जंगली फूलों, जैसे लैवेंडर, गुलदाउदी और कई सुगंधित पौधों के लिए काफी प्रसिद्ध है। अल-जौफ में हुई बर्फ की बारिश सऊदी अरब के इतिहास में हुई एक अनदेखी और अद्भुत घटना है। हिमपात सऊदी अरब के मौसम इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है, जो स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी खूब भा रहा है।