घर में घुसते ही न जलाएं लाइट, अकेले रहने वाली लड़कियों के लिए महिला ने बताई टिप

अक्सर पढ़ाई या नौकरी की वजह से लड़कियों को घर छोड़कर दूसरे शहर जाना पड़ता है. जब तक वो कॉलेज में होती हैं, तब तक तो वो वहां के हॉस्टल में रह सकती हैं, मगर नौकरी के वक्त पीजी में रहना या अकेले फ्लैट लेकर रहना ही उपाय होता है. आजकल जैसे हालात हैं, लड़कियों का अकेले रहना बड़ा मुश्किल हो गया है, इसकी वजह से माता-पिता भी अपनी बेटियों के अकेले रहने से डरते हैं. हालांकि, अगर लड़कियां खुद को सुरक्षित रखने के कुछ तरीकों को जान लेंगी, तो वो किसी भी शहर में सेफ रह सकती हैं. हाल ही में एक महिला (Life hack for women) ने सोशल मीडिया पर अकेले रहने वाली लड़कियों के लिए खास टिप बताई जिससे वो एक बड़े खतरे को टाल सकती हैं.

ब्राइट साइड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मैरी एलिस अमेरिका के शिकागो में अकेली रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जो तेजी से वायरल (Safety tips for women living alone) हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अकेले रहने वाली लड़कियों के लिए एक खास टिप दी है, जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकती हैं. भारत में टिकटॉक बैन है, ऐसे में ये वीडियो तो हम आपको नहीं दिखा सकते, पर भारत की लड़कियों को मैरी द्वारा बताई गई टिप के बारे में बता सकते हैं, जिससे हमारे देश की लड़कियां इसे अपनाकर खुद को बड़े खतरे से बचा सकें.

घर में घुसते ही फौरन न जलाएं लाइट!
मैरी ने इस वीडियो में बताया कि जब भी आप कहीं बाहर से अपने अपार्टमेंट में पहुंचें, तो तुरंत ही घर की लाइट न जलाएं. घर में घुसते ही लाइट जलाने से आप एक बड़े खतरे को दावत दे सकती हैं. दरअसल, मैरी ने ये हिदायत अपने साथ घटी एक घटना के बाद लड़कियों को दी है. मैरी ने बताया कि एक बार वो कहीं से लौटीं और कार से जैसे ही बाहर निकलकर अपने घर की ओर जाने लगीं, तो एक अंजान आदमी उनके पास आ गया और उनके साथ चलते-चलते उनकी कार की हेडलाइट के बारे में कुछ बताने लगा. मैरी ने उसकी बात सुन ली और फिर अपने अपार्टमेंट में चली गईं. उन्होंने अपने घर के रिंग कैमरा से देखा तो हैरान रह गईं क्योंकि वो शख्स गली में खड़ा हुआ था और अपार्टमेंट की ओर ही देख रहा था. अगर मैरी लाइट जला देतीं, तो उसे पता चल जाता कि मैरी किस घर में रहती हैं. कुछ पल बाद वो शख्स वहां से चला गया, तब मैरी ने लाइट जलाई.

मैरी के सुझाव को लड़कियों ने किया सपोर्ट
मैरी ने कहा कि वो जब बाहर जाती हैं तो घर के बाथरूम की लाइट जलाकर जाती हैं. इससे जब वो लौटकर आती हैं तो तुरंत कमरों की लाइट जलाने की आवश्यकता नहीं होती है. उनके इस सुझाव को लोगों का काफी सपोर्ट मिला और अन्य लड़कियों का कहना है कि वो भी अब ऐसा ही करेंगी.

Back to top button