इस अंदाज में हाथ में फोन लेकर वीडियो बनाने लगी महिला, तभी बंदर ने की ऐसी हरकत
बंदरों का आतंक कई जगहों पर इस कदर है कि लोग उनसे डरते हैं. हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक, मैहर से लेकर मथुरा तक, हर धार्मिक जगह पर बहुत सारे बंदर नजर आ जाते हैं. लोग श्रद्धा से इन्हें खाने को भी देते हैं, लेकिन कई बार ये ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे दहशत का माहौल बन जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हालांकि, कुछ वीडियो बेहद मजेदार भी होते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक महिला अपने हाथ मोबाइल लेकर नन्हें से बंदर को कैप्चर कर रही थी. दूसरे हाथ में उसने जूस पकड़ा था. तभी छोटे से बंदर ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख हैरानी होगी. वीडियो कम्बोडिया का है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी महिला किसी प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को देखने गई है. उसने वहां के अद्भुत नजारों को कैद करने के लिए मोबाइल निकाल लिया है, तो दूसरे हाथ में जूस पकड़ रखी है. ऐतिहासिक धरोहरों को देखते-देखते इस महिला की नजर एक नन्हें से बंदर पर पड़ गई. महिला तुरंत अपना मोबाइल कैमरा ऑन करती है, लेकिन बंदर की नजर कहीं और थी. महिला को देखते ही बंदर उसके पास पहुंच जाता है. महिला एक पल के लिए डर जाती है. लेकिन तभी बंदर उस महिला के शरीर पर चढ़ने लगता है. वो उछलते-कूदते महिला के हाथ पर बैठ जाता है. महिला बंदर की हरकत से एक पल के लिए डर जाती है. लेकिन बंदर उसके हाथ में मौजूद जूस को बड़े आराम से पीने लगता है.
बंदर को अपने हाथों पर बैठा देखकर महिला डर भी रही है और चिल्ला भी रही है. लेकिन जब उसे अहसास हो जाता है कि बंदर का मकसद काटना नहीं, बल्कि जूस पीना है, तो वो उसका वीडियो बनाने लग जाती है. यूट्यूब पर इस शॉर्ट्स को @CatersClips ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 12 करोड़ 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 19 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा इस वीडियो पर 5 हजार 3 सौ 90 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कम्बोडिया में कैद किए गए इस वीडियो को लुइस मिलने (Louis Millne) ने कैप्चर किया.
वीडियो पर कमेंट करते हुए फेड्रिक ने लिखा है कि महिला पूरी तरह से शालीन है, कोई चीख-चिल्ला या हंगामा नहीं कर रही है. वह खूबसूरत भी है. जेरमाइन ने लिखा है कि भगवान आपकी दयालुता के लिए आपको आशीर्वाद दें. बंदर वास्तव में प्यासा था. वह बस पानी पीना चाहता था. उसका हास्यबोध उसे दूर नहीं धकेल रहा था. महेश गुप्ता ने कमेंट किया है कि यह बच्चा बंदर बहुत अच्छी तरह से जानता है कि आप भी एक मां हैं और कभी भी बच्चे को दूध पिलाने से मना नहीं करेंगी. इस बच्चे बंदर को आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भगवान आपको आशीर्वाद दें. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि उसकी हंसी और उच्चारण और बंदर के साथ बातचीत ने मुझे टार्ज़न की जेन की याद दिला दी.