लोग नदी के किनारे बैठते हैं, ये लावा के किनारे लेते हैं नज़ारे का लुत्फ

सोशल मीडिया पर आप बहुत से ऐसे वीडियो देखते होंगे, जो आपको हंसाते हैं, डराते हैं या फिर कुछ नया सिखाकर जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसे भी वीडियो आपको मिल जाएंगे, जो कुछ नई बातें बताते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी होता है कहीं?

आपने लोगों को नदी या समंदर के किनारे बैठकर आती जाती लहरों या शांत पानी को निहारते हुए देखा होगा. ये नज़ारा होता ही इतना सुकून भरा है कि इसमें कोई खो जाए. हालांकि इन सबसे अलग शायद ही आपने किसी को बहते हुए लावा को तसल्ली से निहारते देखा हो. इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही दिखेगा, जिसकी आसानी से कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

लावा देखने के लिए बैठे दर्शक
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक जगह पर बैठे हुए हैं. ये लोग इस तरह बैठे हैं मानो कोई फिल्म या खेल देखने के लिए वहां बुलाए गए हैं. हालांकि आप थोड़ी ही देर में देखेंगे कि उनके सामने लाल रंग का दहकता हुआ लावा दिख रहा है. ये दूर से बेहतरा हुआ आ रहा है और ऐसा लग रहा है कि वे किसी लावा की नदी के किनारे बैठकर उसे देख रहे हैं.

ऐसा भी होता है क्या?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ये आइसलैंड का टूरिज़्म है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- मैं यहां जाकर आलू पकाकर खाऊंगा. एक अन्य यूज़र ने कहा कि ये अलग ही किस्म का पर्यटन है, लोग लावा बहता हुआ देख रहे हैं.

Back to top button