बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान!

राजनीति से दूरी बनाए चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर अहम खबर सामने आई है। Navjot Singh Sidhu का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जेल में बिताया हुआ समय बेहतर था। उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब में कई लोग मुख्यमंत्री (CM) बनने का सपना देखते थे, लेकिन वे लोग खत्म हो गए।  Navjot Singh Sidhu कहा कि, ”आज मैं जहां कहीं भी जाता हूं तो सिद्धू साहब…सिद्धू साहब होती है।” 

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले  Navjot Sidhu की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया अमृतसर के BJP नेता तरणजीत सिंह संधू से मिलनें पहुंची थी। इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह BJP में वापसी कर सकते हैं। Navjot Sidhu जल्द कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर लिखा, ”द होम रन… Sidhu ji is Back.”

सिद्धू ने दावा किया कि BJP वाले बादल परिवार से नाता नहीं तोड़ना चाहते थे। मेरे कई मुद्दों पर भाजपा से मतभेद हो गए थे। इसलिए, मैंने पंजाब को चुना। अरुण जेतली मेरे बड़े भाई के तरह है। सिद्धू ने कहा कि मेरी मां ने मुझे एक बात बोली थी कि जो इंसान अपनी कही बात पर खड़ा नहीं रहता, वह खत्म हो जाता है। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। पंजाब के लिए मैं अपनी सरकार से लड़ गया। कई बार इंसान जीत कर हार जाता है और हार कर जीत जाता है। जो लोग जीते, उन्होंने आज तक Punjab के लिए कुछ नहीं किया। 

सिद्धू ने  BJP में जाने की चर्चा के बीच कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे। वह आज भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को समर्पित हैं। जो जुबान उनको दी थी, उस पर कायम रहेंगे। इस मौके  Navjot Sidhu कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए नजर आए। सिद्धू ने बताया कि उन्होंने कैप्टन से कहा था कि आने वाली 7 पीढ़ियां आपको याज करेंगी अगर आप उनके लिए कुछ करेंगे। लेकिन हर कोई अपना घर भरने में लगा रहा। उन्होंने राजनीति अब एक प्रोफेशन बन चुका है 

Navjot Sidhu ने आगे कहा कि मैं जेल में राजनीतिक कारणों के चलते गया था। पंडित जवाहल लाल नेहरू, भगत सिंह, महात्मा गांधी जी भी जेल गए और वह हमारे हीरों है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, 323 धारा में किसी को 2 दिन कैद में नहीं होती। हवलदार मौके पर जमानत दे देता है। इसी के चलते मुझे भी तब हजार रुपए लेकर छोड़ दिया था। इसके बाद में दोबारा केस खुलवाया गया और मुझ पर बोझ डाला गया। जिस कारण जेल जाना पड़ा। जेल में बैरक थी, वहां ठंड लगनी शुरू हो जाती थी। इस बीच पता चला कि पत्नी नवजोत सिद्धू को कैंसर हो गया, तब मेरी आंखों में आंसू आ गए , अगर मैं 2 महीने और जेल में और रहता पता नहीं क्या होना था। आपको बता दें कि जेल से आने बाद से ही नवजोत सिद्धू 2022 से राजनीति से दूर हैं। अब तक वह अपना पूरा समय अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी व परिवार को दे रहे हैं। IPL 2024 की शुरुआत के साथ ही उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी। अब उन्होंने लाफ्टर शो में वापसी के संकेत दिए हैं।

Back to top button