धुंध व स्मॉग से अमृतसर में विजिबिलिटी 0, पंजाब में स्थिति बिगड़ी
पंजाब में पराली जलने के मामले पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे हैं और हवाओं की चाल धीमी हो चली है, जिस वजह से आसमान में स्मॉग की मोटी परत जमने लगी है। इस वजह से जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं अमृतसर में एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता शून्य के करीब रही। इस वजह से एक इंटरनेशनल व एक नेशनल फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया। दोनों की फ्लाइट्स सात से आठ घंटे की देरी से अमृतसर पहुंचीं।
वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार को चंडीगढ़ की हवा दिल्ली से भी खराब रही। चंडीगढ़ का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे तक 339 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली का एक्यूआई 334 रहा। पंजाब के लिए राहत की बात सिर्फ इतनी है कि यहां सभी शहरों का एक्यूआई बहुत खराब से घटकर खराब श्रेणी में आ गया है जो 300 पॉइंट के भीतर है।
सबसे ज्यादा एक्यूआई मंडी गोबिंदगढ़ का 287 दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर का एक्यूआई 237, लुधियाना का 218 और पटियाला का 205 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब सुबह शाम अच्छी ठंड पड़ने लगी है। मौसम में नमी की वजह से पराली जलने से उठने वाले धुएं के कण हवा में बहने के बजाय आसमान में ही जम रहे हैं जिससे पॉल्यूशन बढ़ रहा है।
घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट, गिरा पारा
मौसम विभाग ने पंजाब में सोमवार के लिए धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जगहों पर घनी से बेहद घनी धुंध पड़ सकती है। धुंध की वजह से तापमान में भी 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अमृतसर का अधिकतम पारा 26.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा। राज्य के औसत तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हालांकि अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री ऊपर है।
पराली जलने के 345 नए केस
रविवार को पराली जलाने के 345 नए मामले दर्ज किए गए। कुल केस 6611 हो गई। रविवार को भी सबसे अधिक पराली संगरूर में जली। यहां 116 नए मामले हुए, वहीं मानसा जिले में पराली जलाने के 44, फिरोजपुर में 26, मोगा में 24, फरीदकोट में भी 24, पटियाला में 15, लुधियाना में 14, तरनतारन में 11, मालेरकोटला में 9, बरनाला में पांच, कपूरथला, जालंधर व फतेहगढ़ साहिब में चार-चार मामले, गुरदासपुर में दो, अमृतसर में भी दो और एसएएस नगर व होशियारपुर में पराली जलाने का एक-एक मामला सामने आया।