सर्दियों में बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे 7 तरह के Hair Oil

Best Hair Oils For Winters: सर्दियों में ठंडी हवाएं हमारी त्वचा के साथ-साथ बालों को भी रूखा और बेजान बना देती हैं। ये हवाएं बालों से नमी छीन लेती हैं, जिससे बालों में रूखापन, दो-मुंहेपन और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। स्कैल्प भी सूखने लगती है, जिससे खुजली और परेशानी होती है। ऐसे में बालों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष देखभाल (Winter Hair Care) की जरूरत होती है। रेगुलर तेल मालिश, गुनगुने पानी से धोना और हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को नमी देकर उन्हें मुलायम, चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। कुछ खास तरह के तेल सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं इन तेलों के बारे में।

1) आर्गन ऑयल

लिक्विड गोल्ड कहे जाने वाला आर्गन ऑयल विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है। यह बालों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें नमी और गहराई से पोषण देने का काम करता है। ऐसे में, आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं।

2) नारियल तेल

नारियल तेल बालों की जड़ों में नमी पहुंचाता है और इन्हें मजबूत बनाता है। गुनगुने नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बाल हेल्दी और शाइनी दिखते हैं।

3) जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल बालों के नेचुरल सीबम से मिलता-जुलता है, जो बालों को गहराई से नमी देता है और इनमें जल्दी से समा जाता है। यह बालों की ड्राईनेस को दूर कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है।

4) ऑलिव ऑयल

एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड से भरपूर, ऑलिव ऑयल बालों में चमक और नमी को बनाए रखता है।इसे हफ्ते में एक बार लगाने से बालों में सर्दियों में भी स्वस्थ चमक बरकरार रहती है।

5) आलमंड ऑयल

विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन ई से भरपूर आलमंड ऑयल बालों को पोषण देकर सर्दियों की ड्राईनेस से बचाता है, जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं।

6) ग्रेपसीड ऑयल

हल्का और नॉन-ग्रीसी होने के कारण ग्रेपसीड ऑयल बालों में आसानी से अब्जॉर्ब होता है और स्कैल्प में नमी को बनाए रखता है, इसलिए इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की ड्राइनेस दूर होती है।

7) कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में गाढ़ापन होता है, बता दें कि इससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। यह तेल सर्दियों में बालों की ड्राईनेस, खुजली, जलन, इन्फेक्शन और दो-मुंहेपन को कम करता है।

Back to top button