सड़क किनारे बैठा था जूता पॉलिश करने वाला लड़का, भूख से था बेचैन, शख्स को आई दया
इंसान के अंदर दया की भावना होना बेहद जरूरी है. यही चीज उन्हें इंसान बनाती है. कई बार हम दूसरों की मुश्किलें देखते हैं, उनसे सहानुभूति भी रखते हैं पर उनकी मदद नहीं करते. जो लोग मदद करते हैं, वही इंसानियत की मिसाल पेश कर पाते हैं. अब इस आदमी को ही देख लीजिए. दिल्ली का ये व्यक्ति रोड के किनारे एक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहा था. तभी उसे एक गरीब लड़का (Man feed poor boy on road viral video) सड़क के किनारे बैठा नजर आया जो जूता पॉलिश करने का सामान अपने साथ लिया था. शख्स को लड़के पर दया आ गई, तो उसने उसे साथ बिठाकर खाना खिलाया.
इंस्टाग्राम यूजर प्रतीक क्वातरा (@prateekkwatravlogs) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो सकारात्मक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक गरीब लड़के की मदद करते नजर आ रहे हैं. हमे अक्सर कितने ही गरीब और भूखे लोग दिख जाते हैं, पर हम उनकी मदद नहीं करते. कई बार करते हैं तो उन्हें पैसे दे देते हैं, या फिर खाना खरीदकर दे देते हैं, मगर प्रतीक ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देखकर आपको लगेगा कि यही असली इंसान है!
शख्स ने गरीब लड़के को खिलाया खाना
जब शख्स ने उस जूता पॉलिश करने वाले लड़के को देखा, तो अपने पास बुलाया. लड़के ने बताया कि उसे भूख लगी है, तो शख्स ने उसे खाना ऑफर किया. फिर उसने खाना दिलाकर उसे खुद से दूर नहीं भगाया, बल्कि अपने बगल में बिठाकर खाना खिलाने लगा. लड़के ने बताया कि उसकी मां भीख मांगती है और पिता भी जूता पॉलिश करता है. उसकी उम्र सिर्फ 14 साल की है. शख्स उसे साथ में बिठाकर खाना खिलाता है और फिर भेजता है. लड़का भी खुशी-खुशी वहां से चला जाता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि एक ही लड़के को कई वीडियोज में वो देख चुका है, ये वीडियोज फेक हैं. इस बात पर बहुत लोग उस शख्स के वीडियो के बचाव में आ गए, उन्होंने कहा कि भले ही स्क्रिप्टेड है, पर वो किसी गरीब की मदद तो कर रहा है, ये बड़ी बात है.