उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 2 हजार सिपाही पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://uksssc.net.in/phe/exam पर एक्टिव कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में पत्र भर दें। उम्मीदवार ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
Uttarakhand Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 30 अक्टूबर ,2024
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने की तिथि- 08 नवंबर, 2024
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की आखिरी होने की तिथि- 29 नवंबर ,2024
UKSSSC Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी डिटेल्स
यूकेएसएसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत समूह के आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष और आरक्षी पीएसी/ आईआरबी पुरुष के 2 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी/ आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
UKSSSC Police Constable Vacancy Notification 2024: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ये देना होगा शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये देना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह शुल्क 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए, उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
UKSSSC Police Constable Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इतने चरण में परीक्षा होगी आयोजित
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता में सफल कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों का सेलेक्शन कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए किया जाएगा।