एमपी: सीएस अनुराग जैने बोले- भोपाल, इंदौर समेत सभी शहरों के मास्टर प्लान समयसीमा में पूर करें…

भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों के मास्टर प्लान पर नए सिरे से काम हो रहा है। शुक्रवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सभी शहरों के मास्टर प्लाना तय समय-सीमा में पूरे करने को कहा। टाउन एंड कंट्री प्लानिक के एक अधिकारी के अनुसार भोपाल का मास्टर प्लान लगभग तैयार है और सरकार से मंजूरी मिलने के एक महीने के अंदर नया ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। बता दें भोपाल के मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को जनप्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद रद्द कर दिया गया था। मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को बुनियादी ढांचे के विकास की लागत क कवर करने के लिए लैंड पूलिंग प्रणाली को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया आसान होगी। उन्होंने अधिकारियों को मास्टर प्लान जल्द पूरे करने और उनको योजनाबद्ध तरीके से लागू करने की बात कही है। 

ड्राफ्ट प्रकाशित होने में लगेगे सात से आठ माह  
नगरीय प्रशासन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट फिर से तैयार किया जा रहा है। इसमें दावे आपत्ति आमंत्रित की जाएगी और उसके बाद ड्राफ्ट मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। इस ड्राफ्ट को प्रकाशित होने की प्रक्रिया में अभी सात से आठ माह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ड्राफ्ट का प्रस्ताव प्रकाशित करेंगे। बता दें भोपाल में  2005 के मास्टर प्लान के अनुसार ही विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार अब भोपाल के विकास के लिए एक नए मास्टर प्लान का निर्माण कर रही है, जो वर्ष 2047 तक की आबादी, ट्रैफिक और इंफ्रास्ट्रक्चर आवश्यकताओं को ध्यान में रखेगा।

Back to top button