स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का मौका
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न राज्यों के लिए हो रही है। अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। इस भर्ती के शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन से पहले चेक करें पात्रता
लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट में जाने के बाद करेंट भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर Click Here For Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
अब नए पोर्टल पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
अंत में उम्मीदवार तय शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जामिनेशन/ ग्रुप डिस्कशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। ऑनलाइन एग्जामिनेशन में टोटल 155 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र में सवाल रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन, एवं अंग्रेजी लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा लेटर राइटिंग एवं एस्से भी पूछा जायेगा जिसके लिए कुल 25 अंक निर्धारित हैं।