भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 नवंबर तय की गई है। भर्ती से जुड़ी पात्रता, सहित अन्य डिटेल अभ्यर्थी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ परास्नातक/ बीएससी/ बीई/ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 28/ 32/ 40/ 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित Click below link for Application पर क्लिक करना है।
अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे चुनें।
मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में प्रोजेक्ट इंजीनियर- I पदों पर आवेदन के लिए 400 रुपये +GST, ट्रेनी इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए 150 रुपये+ GST जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य पदों पर फॉर्म भरने के लिए 450 रुपये के साथ 18 फीसदी जीएसटी शुल्क के भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई कलेक्ट (ऑनलाइन मोड) से जमा किया जा सकता है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार सीनियर फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर के लिए 06 पद, फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर के लिए 41 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के लिए 13 पद और प्रशिक्षु अभियंता-I के लिए 18 पद आरक्षित हैं।