जम्मू-कश्मीर में 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल, उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि!

जम्मू के एमए स्टेडियम में वीरवार को 68वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आगाज हो रहा है। पहले दिन जूडो अंडर-17 बॉयज वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

एमए स्टेडियम में वीरवार को उद्घाटन समारोह होगा। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। युवा सेवा और खेल विभाग के निदेशक राजिंद्र सिंह तारा ने बताया कि सभी टीमें पहुंच गई हैं। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आवास केंद्रों, उनके परिवहन सुविधाओं और आयोजन स्थलों पर सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया है।

विभिन्न समितियों के संयोजकों और पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करने का सख्त निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि 68वीें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जूडो अंडर-17, तलवारबाजी, वुशु और फुटबॉल खेलों होने हैं। इसकी शुरुआत जूडो खेल से हो रही है।

उन्होंने कहा कि जूडो और वुशु खेल स्पर्धाएं इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भगवती नगर में होंगी। तलवारबाजी प्रतियोगिताएं जिम्नेजियम हॉल जम्मू विश्वविद्यालय में होंगी। फुटबॉल टूर्नामेंट सैनिक स्कूल फुटबॉल ग्राउंड, नगरोटा जम्मू में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता मतें अपेक्षित 35 टीमें भाग लेगी, जिसमें 30 टीमें जम्मू पहुंच चुकी हैं।

इनमें असम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईपीएससी, आईबीएसएसओ, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, केवी संगठन, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, सीबीएसई।

छत्तीसगढ़, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, झारखंड, नवोदय विद्यालय संगठन और त्रिपुरा की टीम अभी बुधवार रात तक नहीं पहुंच पाई थी।

Back to top button