बच्ची के खिलौने पर माइक लगाकर मां ने भेजा नर्सरी, जब सुनी रिकॉर्डिंग तो उड़े होश!

यूं तो हर औरत को सशक्त होना चाहिए और नौकरी करनी चाहिए, पर जिन औरतों के बच्चे छोटे हैं, उनके लिए नौकरी करना और बच्चा संभालना दोनों ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में या तो वो नौकरी छोड़ देती हैं, या फिर बच्चे को नर्सरी में डाल देती हैं. नर्सरी एक प्रकार का प्लेस्कूल होता है, जहां बच्चों को उतनी देर तक रखा जाता है, जितनी देर मां-बाप नौकरी करते हैं. वहां पर उनकी देखभाल होती है, उन्हें खिलाया-पिलाया जाता है और पढ़ाया भी जाता है. पर ऐसी जगहों पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है. हाल ही में एक मां को अपनी बच्ची के नर्सरी और वहां के कर्मियों पर शक होने लगा. इस वजह से उसने बच्ची के खिलौने पर खुफिया माइक (Woman bugged daughter’s toy for nursery) लगाकर उसे नर्सरी भेजा. बाद में जब उसने रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके होश उड़ गए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/LegalAdviceUK पर अक्सर लोग कानूनी समस्याओं को साझा करते हैं और उनके बारे में दूसरों से सुझाव मांगते हैं. हाल ही में इस ग्रुप पर एक महिला ने भी लोगों से सुझाव मांगा, पर उसकी समस्या काफी अजीब है. MrsBurner नाम की इस यूजर ने अपनी बच्ची के नर्सरी के बारे में बताया.

नर्सरी पर होने लगा शक
उसने बताया कि वो नौकरी करती है और अपनी 15 महीने की बच्ची को एक नर्सरी में छोड़कर जाती है. नर्सरी की रेटिंग ब्रिटेन की सरकारी संस्थान ऑफ्स्टेड में अच्छी दी गई है और बच्ची के कमरे में एक वक्त पर सिर्फ 5 ही बच्चे रहते हैं. बच्ची सिर्फ हफ्ते में 2 ही दिन नर्सरी में जाती है. इन तमाम कारणों की वजह से महिला को वहां पर बेटी को भेजना ठीक लगता है. हालांकि, उस नर्सरी से जुड़ी कुछ बातें काफी अजीब हैं और महिला के मन में शक पैदा करती हैं. पहली बात ये है कि कोविड के समय से माता-पिता को नर्सरी के अंदर जाने से मना कर दिया गया है. तब से ये नियम लागू है. दूसरी अजीब बात ये है कि नर्सरी की खिड़कियां तक बंद रहती हैं, जिससे अंदर कोई झांक न सके.

महिला ने बेटी के खिलौने में लगाया माइक
पिछले हफ्ते जब महिला अपनी बेटी को वहां से लेने गई, तो अचानक खिड़की के अंदर उसकी नजर चली गई, जहां का पर्दा हटा हुआ था. उसने देखा कि उसकी बेटी एक कोने में बैठी चीख-चीखकर रो रही है और उसे चुप कराने के लिए कोई भी नहीं है. जब महिला ने दरवाजे की घंटी बजाई तो कुछ पल बाद वहां काम करने वाली कर्मचारी बच्ची को बाहर लेकर आई और हंसते हुए बोलने लगी कि बच्ची का दिन बहुत अच्छा रहा. पर महिला को शक होने लगा. इस वजह से अगले दिन उसने बच्ची के खिलौने पर खुफिया माइक लगा दिया. जब बच्ची घर लौटी तो महिला ने उसकी रिकॉर्डिंग सुनी. 8 घंटे की रिकॉर्डिंग में से 3 घंटे की बातें सुनकर उसके होश उड़ गए.2

पुलिस में शिकायत करने का सोच रही महिला
बड़ी बात ये है कि बातें इतनी अजीबोगरीब थीं कि महिला ने सोशल मीडिया पर उन बातों का जिक्र ही नहीं किया, सीधे उसने पुलिस के पास जाने का मन बना लिया. पर इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही उसने लोगों से ये भी पूछा कि क्या माइक लगाकर उसने कानूनी तौर पर कोई गलती की? क्या वो माइक लगाकर फंस सकती है? महिला ने पोस्ट में आगे बताया कि जो 3 घंटे की रिकॉर्डिंग उसने सुनी है, उसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं था, हालांकि, उसे सुनना बहुत भारी था और वो सुनने के बाद उसका दिमाग हिल गया. इस वजह से महिला ने बेटी का नाम उस नर्सरी से कटवा दिया. लोगों ने कमेंट कर उसे अलग-अलग प्रकार के सुझाव दिए हैं.

Back to top button