एमपी: लावणी के नाम पर फूहड़ता, हिंदू महासभा ने की एफआईआर की मांग
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर में रविवार रात मेला आयोजन समिति ने लावणी कार्यक्रम कराया, लेकिन इसको लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा नाराज है। महासभा के नेताओं ने बताया कि लावणी के नाम पर फूहड़ता का प्रदर्शन हुआ। इसको लेकर आयोजक और कलाकारों पर एफआईआर होना चाहिए।
मंगलवार को हिंदू महासभा ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। पड़वे पर शाहपुर में मेला आयोजन होता है। इसको लेकर रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। यहां पर कलाकार गौतमी पाटिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, लेकिन यहां भीड़ इतनी आ गई कि बेरिकेड्स तोड़कर लोग मंच तक पहुंच गए और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा।
इसको लेकर मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने नाराजगी जाहिर की। महासभा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने कहा कि लावणी महाराष्ट्र का पारंपरिक नृत्य है। लेकिन लावणी के नाम पर यहां फूहड़ता परोसी गई।
ऐसे आयोजन उत्तरप्रदेश-बिहार में नजर आते हैं। जहां खुलकर फूहड़ता का प्रदर्शन होता है। संस्कृति और लोक नृत्य के नाम पर इस तरह की फूहड़ता यहां बर्दाश्त नहीं होगी। अश्लील गानों पर नृत्य किया, जिससे भीड़ बेकाबू हुई। यहां बड़ा हादसा भी हो सकता था। ऐसे आयोजन समाज के लिए घातक है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।