बालों में करवाया है केराटिन ट्रीटमेंट, तो इन टिप्स से रखें इनका ख्याल

 केराटिन ट्रीटमेंट बालों में प्राकृतिक रूप से प्रोटीन के निर्माण में मदद करता है,जिसे नॉन स्टिकी सॉल्यूशन के रूप में बालों के स्ट्रैंड्स पर लगाया जाता है, जिससे बाल सॉफ्ट, शाइनी और डैमेज फ्री होने के साथ साथ स्ट्रेट होते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट फ्रिजी, बेजान और कमजोर बालों को सुधारता है, मजबूती प्रदान करता है और उन्हें मैनेजेबल बनाता है, लेकिन केराटिन ट्रीटमेंट कराने के बाद इसके परिणाम को लंबे समय तक बनाए रखने और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ तरीकों को अपनाया जा सकता है। यहां इसकी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों की देखभाल के तरीके

सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करें- केराटिन ट्रीटमेंट कराने के बाद सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। सल्फेट युक्त प्रोडक्ट्स केराटिन की कोटिंग को जल्दी कम कर सकते हैं, जिससे बालों में रफनेस और फ्रिज जल्दी वापस आ सकते हैं। सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स बालों की नमी को बरकरार रखते हैं।

बालों को बार-बार धोने से बचें- केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को हफ्ते में 2-3 बार ही धोएं। बार-बार बाल धोने से इसकी कोटिंग कमजोर हो जाती है, जिससे ट्रीटमेंट का असर जल्दी खत्म हो जाता है।

गर्म पानी से परहेज करें- बालों को धोने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी का उपयोग करें। गर्म पानी से केराटिन की परत कमजोर होती है, जिससे बाल ड्राई हो सकते हैं। ठंडा पानी बालों की चमक और मजबूती को बनाए रखता है।

हीट स्टाइलिंग से बचें- हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का उपयोग कम करें। अगर इनका उपयोग करना पड़े तो पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे जरूर लगाएं।

रात में बालों को ढक कर सोएं- बालों को रेशम के स्कार्फ या स्लीपिंग कैप से ढककर सोने से बाल फ्रिज़ी होने से बचते हैं और केराटिन की परत लंबे समय तक टिकती है। यह उपाय बालों को टूटने से भी बचाता है।

ज्यादा केमिकल के उपयोग से बचें- हेयर स्प्रे, जेल और अन्य केमिकल प्रॉडक्ट्स का उपयोग कम से कम करें, जिससे केराटिन की परत को नुकसान न पहुंचे और बाल स्वस्थ रहें।

Back to top button